Asia Cup 2025: भूल तो नहीं गए आप... वो इकलौता गेंदबाज, जिसने एशिया कप टी20 में खोला है पंजा
टी20 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। 28 सितंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई रिकॉर्ड टूटेंगे भी। हालांकि भुवनेश्वर कुमार का एक ऐसा रिकॉर्ड जो शायद ही कोई गेंदबाज तोड़ पाए। हालांकि भुवनेश्वर का एक अन्य रिकॉर्ड इस साल टूट सकता है। इसे तोड़ने वाले राशिद खान या फिर हार्दिक पांड्या हो सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 एशिया कप 2025 के आगाज में महज तीन दिन बचे हैं। 9 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाए। महज तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित एशिया कप में एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे अभी तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ सका है। साल 2022 में भारतीय तेज गेंदबाज यह कारनाम किया था।
साल 2025 का टी20 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी। हालांकि, एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो अभी तक नहीं टूटा है। वो है टी20 एशिया कप में पांच विकेट का हॉल। यह रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है।
4 ओवर 4 रन देकर लिए थे 5 विकेट
भुवनेश्वर ने साल 2022 टी20 एशिया कप में यह कमाल का प्रदर्शन किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भुवनेश्वर ने चार ओवर में चार रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इस साल उनका रिकॉर्ड दांव पर होगा। हालांकि, टी20 में पांच विकेट लेना आसान नहीं होता।
टी20 एशिया कप में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
यही नहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर ने साल 2016 और 2022 टी20 एशिया कप में कुल 6 मैच खेले हैं। इस दौरान कुल 13 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर यूएई में अमजद जावेद मौजूद हैं। उनके नाम कुल 12 विकेट हैं।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
- भुवनेश्वर कुमार (भारत)- 13 विकेट
- अमजद जावेद (यूएई)- 12 विकेट
- मोहम्मद नवीद (यूएई)- 11 विकेट
- राशिद खान (अफगानिस्तान)- 11 विकेट
- हार्दिक पांड्या (भारत)- 11 विकेट
- अल-अमीन हुसैन ( बांग्लादेश)- 11 विकेट
- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 9 विकेट
भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का मौका कई गेंदबाजों के पास है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और भारत ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास उनसे आगे निकलने का बेहतरीन मौका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।