Brett Lee ने भारत के नन्हे फैन के सामने हाथ जोड़कर कहा - 'सत श्री अकाल', VIDEO दिलों पर कर रहा राज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ब्रेट ली को हाथ जोड़ एक नन्हे सिख फैन को सत श्री अकाल कहते हुए देखा जा रहा है। ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि वीडियो WCL 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद का है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Brett Lee: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का खिताब साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने जीत लिया है। इस फिनाले मैच के बाद अब एक वीडियो सामने आया है, जो कि सेमीफाइनल मैच का है। वीडियो में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के कप्तान ब्रेट ली का एक बड़ा दिल छू लेने वाला अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन जीत उनक हाथ से निकल गई।
Brett Lee ने सिख फैन का बना दिया राज
दरअसल, WCL 2025 के सेमीफाइनल मैच के बाद जब ब्रेट ली (Brett Lee) अपनी टीम के साथ फैंस से मिलने आए, तो एक छोटे सिख फैन ने उनका ध्यान खींच लिया। इस नन्हे फैन से मुलाकात के दौरान ब्रेट ली ने दोनों हाथ जोड़कर उनका दिन बना दिया और कहा, “सत श्री अकाल।”
यह वाक्यांश सिख धर्म से गहराई से जुड़ा है और पूरे पंजाब में और सिखों द्वारा सम्मान और सद्भावना व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे ही ब्रेट ली ने ये कहा तो उस नन्हें फैन का तो दिन बन गया।
ब्रेट ली का ये अंदाज दर्शाता है कि खेल केवल मुकाबले का मैदान ही नहीं होता, बल्कि यह अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ने का भी एक जरिया है।
Brett Lee 😅 pic.twitter.com/Ogct3O7PcO
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: "हम पाकिस्तान को कुचल देते, लेकिन...": WCL फाइनल के बाद सुरेश रैना की पोस्ट पर हर भारतीय को गर्व
WCL 2025: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
31 जुलाई को खेले गए WCL 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 185 रन ही बना सकी और ये मैच उन्होंने एक रन से गंवा दिया। मैच में ब्रेट ली ने तीन ओवर में 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।