भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर, बढ़ गई टीम की टेंशन
क्वींसलैंड का एक तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। उनसे पहले कमिंस मौरिस और काउच भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। विडलर की जगह हेनरी थार्नटन टीम में शामिल किए गए हैं। दोनों टीमों दो मैचों की सीरीज खेलेंगी।

मेलबर्न, पीटीआई: क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर सोमवार को आंशिक 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण आस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाजों की बढ़ती सूची में एक और नाम जुड़ गया।
इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, लांस मौरिस और ब्राडी काउच भी चोटिल होने के कारण चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। दोनों देशों की ए टीम के बीच 30 सितंबर से सीरीज शुरू होगी।
ये खिलाड़ी होगा टीम के साथ
विडलर की अनुपस्थिति में हेनरी थार्नटन तीन सीमित ओवरों के मैच के लिए टीम के साथ रहेंगे। दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक वनडे मैच खेलेगा। विडलर ने पेशेवर क्रिकेट में पिछला मुकाबला मार्च में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शेफील्ड शील्ड 2024-25 का फाइनल खेला था। तब उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे, पर उनकी टीम यह मुकाबला हार गई थी।
इंडिया-ए टीम का हुआ एलान
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंडिया-ए का एलान कर दिया है। इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर को दी गई है। वहीं केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ और करुण नायर को इस टीम से नजरअंदाज किया गया है। ध्रवु जुरेल टीम के उप-कप्तान हैं। इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा रहे साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम का हिस्सा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।