Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: Cameron Green ने किया अद्भुत कारनामा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में कैमरन ग्रीन ने अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया। शानदार फील्डिंग करते हुए 4 बेहतरीन कैच लपके। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में चार कैच लपकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। वहीं एक वनडे मैच में चार कैच लेने वाले 7वें खिलाड़ी बने।

    Hero Image
    कैमरन ग्रीन ने एक वनडे मैच में लपके चार कैच। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में कैमरन ग्रीन ने अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया। ग्रीन ने साउथ अफ्रीका को 50 ओवर से पहले समेटने में अहम योगदान दिया। शानदार फील्डिंग करते हुए 4 बेहतरीन कैच लपके। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में चार कैच लपकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 3 मैच की ODI सीरीज का पहला मैच मेजबान ने गंवा दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ODI मैच में 278 रनों का टारगेट मिला। मकाय में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते साउथ अफ्रीका की टीम 49.1 ओवर में 277 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए। जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

    कैमरन ग्रीन ने लपके चार कैच

    साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटने में कैमरन ग्रीन का भी अहम योगदान रहा। शानदार फील्डिंग करते हुए 4 बेहतरीन कैच लपके। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर और नांद्रे बर्गर का कैच लपका। इस तरह ग्रीन के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, ग्रीन एक वनडे मैच में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा 4 कैच लपकने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन गए।

    ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    ग्रीन से पहले मार्क टेलर, माइकल क्लार्क, एंड्र्यू साइमंड्स, ग्लेन मैक्सवेल और मार्नश लाबुशेन ने एक वनडे मैच में 4 कैच लपकने का बड़ा कारनामा किया था। ग्लेन मैक्सवेल 2 बार यह कमाल कर चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कैमरन ग्रीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच की एक पारी में 4 कैच लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बने। इससे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियन फील्डर वनडे में ऐसा कमाल नहीं कर सका था।

    अफ्रीका ने जीती सीरीज

    साउथ अफ्रीका के 277 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 193 रन बनाकर सिमट गई। जोश इंग्लिश ने 87 रन की पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA 2nd ODI: Adam Zampa ने लगाई खास 'हाफ सेंचुरी', शेन वॉर्न के क्लब में मारी एंट्री