Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा है', स्टंप माइक में पकड़ी गई गजब की चैट- Video

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:42 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल की एक चैट स्‍टंप माइक में कैद हो गई। अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की चुटकी ली।

    Hero Image

    गिल की आवाज माइक में कैद। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल की एक चैट स्‍टंप माइक में कैद हो गई। अब यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की चुटकी ली। 5वें दिन के पहले सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज दोनों ही दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे थे। सेशन की शुरुआत में दोनों अच्छे स्पैल में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली संभलकर बल्‍लेबाजी कर रहे थे। सिराज और कृष्‍णा के तेजतर्रार स्पेल के दौरान उनका हौसला बढ़ाने के लिए कप्तान गिल ने कहा, "एक तरफ मोहम्मद हैं, दूसरी तरफ कृष्णा। दोनो कमाल डाल रे हैं।"

     

     

     

     

    आखिरी दिन चाहिए 350 रन

    भारत ने इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने 21 रन बना लिए थे। आखिरी दिन 350 रन चेज करने उतरी इंग्‍लैंड टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े।

    दोनों ने जसप्रीत बुमराह को संभलकर खेला। वहीं मोहम्‍मद सिरजा और प्रसिद्ध कृष्‍णा को संभलकर खेला। शतकीय साझेदारी की। दोनों ने जसप्रीत बुमराह के मुश्किल स्पैल को ध्यान से पार किया और स्कोरिंग रेट को बनाए रखने के लिए सिराज और कृष्णा दोनों पर हमला किया।

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया। जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई। पंत के लगातार दूसरे शतक के चलते भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्‍लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया।

    ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal को मिलना चाहिए खराब फील्‍डर का मेडल! टीम इंडिया के लिए बन गए मुसीबत