Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 4th Test: भारत ने कैसे इंग्‍लैंड के मुंह से छीनी जीत, ड्रॉ के बाद कप्‍तान गिल ने बताया पूरा प्‍लान

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:32 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। मैच के बाद कप्‍तान शुभमन गिल ने बल्‍लेबाजों की तारीफ की। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह 5वां टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं। इंग्‍लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि भारतीय टीम सीरीज में जीवित है। सीरीज का अगला टेस्‍ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा।

    Hero Image
    ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। मैच के बाद कप्‍तान शुभमन गिल ने बल्‍लेबाजों की तारीफ की। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह 5वां टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं। इंग्‍लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में जीवित है। सीरीज का अगला टेस्‍ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल ने मुकाबले के बाद कहा, "बल्लेबाजी के प्रयास से बेहद खुश हूं। पिछले कुछ दिनों से हम काफी दबाव में थे। पांचवें दिन के विकेट से कुछ न कुछ हो रहा था। हर गेंद एक इवेंट है। मैं बॉल बाइ बॉल खेलना चाहता था और उसे डीप ले जाना चाहता था, जिसके बारे में हमने बात की थी। शेक हैंड को लेकर गिल ने कहा कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे। ऐसे में वह शतक के हकदार थे।"

    गिल ने कहा, "हर मैच आखिरी दिन आखिरी सेशन तक चलता है। बहुत कुछ सीखने को मिला। एक टीम के रूप में इसने हमें बहुत कुछ सिखाया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पहले कितने रन बनाए हैं। जब भी आप टेस्‍ट खेलते हैं, थोड़ी घबराहट होती है। इससे पता चलता है कि मैं देश के लिए खेलने की कितनी परवाह करता हूं।"

    भारतीय कप्‍तान ने कहा, "पहली पारी में हमने अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन हमारे कई बल्लेबाज जम गए थे। इन विकेटों पर जम चुके बल्लेबाज़ों के लिए गहराई तक जाना जरूरी था। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, लेकिन दूसरी पारी में हम जिस तरह से ऐसा कर पाए, उससे खुश हूं। बुमराह की इंजरी को लेकर गिल ने कहा कि इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह कितने तैयार हैं।"

    यह भी पढ़ें- मैनचेस्‍टर में Shubman Gill का थ्रिल, शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में की उठापटक; गावस्‍कर के क्‍लब में बनाई जगह

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फाइटर गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 35 साल बाद मैनचेस्टर में हुआ कमाल; ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान