Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025: ध्रुव जुरेल और अभिमन्‍यू ईश्‍वरन पहले मैच में क्‍यों नहीं ले रहा हिस्‍सा? बड़ी वजह सामने आई

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:46 PM (IST)

    भारतीय घरेलू सीजन की आज से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी के साथ शुरुआत हुई। इस बार यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन बनाम ईस्‍ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्‍ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। सेंट्रल जोन के कप्‍तान ध्रुव जुरेल और ईस्‍ट जोन के कप्‍तान अभिमन्‍यू ईश्‍वरन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेल रहे हैं।

    Hero Image
    विकेटकीपर जुरेल नहीं खेल रहे पहला मैच। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय घरेलू सीजन की आज से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी के साथ शुरुआत हुई। इस बार यह टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन बनाम ईस्‍ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्‍ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल जोन के कप्‍तान ध्रुव जुरेल और ईस्‍ट जोन के कप्‍तान अभिमन्‍यू ईश्‍वरन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेल रहे हैं। इसकी वजह भी सामने आ गई है। दोनों ही कप्‍तान अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

    जोखिम नहीं उठाना चाहते

    टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, "मैच से पहले जुरेल को कमर में चोट लग गई है और सेलेक्‍टर्स ने उन्हें इस मैच से बाहर रहने को कहा है। वह एशिया कप टीम के स्टैंडबाय में भी हैं और कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। एशिया कप के ठीक बाद भारत घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैच खेलेगा और ऋषभ पंत की चोट को लेकर अनिश्चितता के चलते जुरेल को कोई जोखिम न लेने को कहा गया है।"

    इंग्‍लैंड दौरे पर गए थे

    हाल ही में भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे से वापस लौटी। इस दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। अभिमन्यु ईश्वरन इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा थे। हालांकि, उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अभिमन्यु ईश्वरन को चोटिल ईशान किशन की अनुपस्थिति में ईस्‍ट जोन का कप्‍तान बनाया गया था।

    मैच से पहले वह फ्लू की चपेट में आ गए। यह ईश्वरन के लिए एक बड़ा झटका है। उनके पास अपने आप को साबित करने का अच्‍छा मौका था। कई सीरीज में भारतीय स्‍क्वॉड का हिस्‍सा होने के बाद भी ईश्‍वरन डेब्‍यू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह रन बनाने के लिए बेताब थे।

    पाटीदार कर रहे कप्‍तानी

    जुरेल की अनुपस्थिति में मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार को सेंट्रल जोन की कमान सौंपी गई है। पाटीदार की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था और सालों से चला आ रहा सूखा खत्‍म किया था। ईस्‍ट जोन की कप्तानी ऑलराउंडर रियान पराग कर रहे हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy में मोहम्‍मद शमी से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरों पर रहेगी नजर

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: शेड्यूल, स्‍क्‍वॉड से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक; एक क्लिक में पाएं सारी जानकारी