Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट को मिला दर्शकों का भरपूर प्‍यार, वनडे विश्‍व कप 2023 भी छूटा पीछे

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 08:47 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला गया था। दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से मात दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने दर्शकों की संख्या के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। टूर्नामेंट की टीवी रेटिंग किसी भी मल्‍टी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे अधिक हो गई है।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी 2025। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने भारत में दर्शकों की संख्या के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। टूर्नामेंट की टीवी रेटिंग किसी भी मल्‍टी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे अधिक हो गई है। इसने ICC मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लाइव प्रसारण को स्टार स्पोर्ट्स पर 137 बिलियन मिनट और जियो हॉटस्टार पर 110 बिलियन मिनट समय मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए ब्लॉकबस्टर फाइनल को टीवी पर 122 मिलियन और जियो हॉटस्टार पर 61 मिलियन लाइव दर्शकों ने देखा।

    यह क्रिकेट में डिजिटल दर्शकों की संख्या का एक रिकॉर्ड है। फाइनल मैच टीवी इतिहास में दूसरा सबसे अधिक रेटिंग वाला वनडे बन (ICC क्रिकेट विश्व कप मैचों के अलावा)। इसे 230 मिलियन दर्शकों ने लाइव प्रसारण देखा और टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 53 बिलियन मिनट तक देखा गया।

    8 साल बाद हुई थी वापसी

    ICC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी ने आठ साल बाद शानदार वापसी की और भारत से दर्शकों की संख्या जबरदस्त रही, खासकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच के दौरान। अविश्वसनीय दर्शक संख्या भारत में क्रिकेट की मास अपील को दर्शाती है। ICC इवेंट को विभिन्न भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचाने से फैंस की भागीदारी में वृद्धि हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी की मार्केटिंग रणनीति की सफलता स्पष्ट है, जो मौजूदा और नए फैंस में उत्साह पैदा करती है। पूरे आयोजन के दौरान अत्यधिक रोमांचक क्रिकेट से भी इसकी सराहना होती है।"

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: गौतम गंभीर के 5 फैसलों ने भारत को बनाया चैंपियन, टूर्नामेंट से पहले हो रही थी कड़ी आलोचना

    चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

    • भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया।
    • भारत ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से मात दी।
    • भारत ने न्‍यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्‍त दी।
    • भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा।
    • भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से परास्‍त किया।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारतीय टीम बनी चैंपियंस ट्रॉफी की किंग, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म