Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड को झटका, तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर, इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 01:48 PM (IST)

    न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम झटका लग गया है। उसका स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है। न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है। इस टीम ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता लेकिन इसके बाद दोबारा विजेता नहीं बना सकी है।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा बड़ा झटका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। हालांकि, शुरुआत से कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा है। टीम का एक दिग्गज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गया। इस गेंदबाज का नाम है बेन सीयर्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है जो चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल होंगे। न्यूजीलैंड को पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, प्राइज मनी में भारी इजाफे का एलान

    डफी के पास कम अनुभव

    डफी ने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व पहले भई किया है। उन्होंने अपने देश के लिए 10 मैच खेले हैं। साल 2022 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हेमिल्टन में खेले गए इस मैच में उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। अभी तक अपने वनडे करियर में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 25.94 और इकॉनमी 6.25 का रहा है।

    19 फरवरी के बाद न्यूजीलैंड को अपना दूसरा मैच 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दो मार्च को उसे दुबई में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरना है।

    न्यूजीलैंड का लंबा इंतजार

    न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद से उसके हिस्से ये ट्रॉफी नहीं आई है। इस बार टीम को कोशिश होगी कि वह अपना लंबे समय से चला आ रहा खिताब सूखा खत्म करे। न्यूजीलैंड 2009 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

    इस बार ये टीम अपनी खिताबी कसक पूरा करने उतरेगी। टीम में इस बात का दम भी है। केन विलियमसन अच्छी फॉर्म में हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही त्रिकोणिया सीरीज में विलियमसन का बल्ला जमकर चल रहा है। इस बार न्यूजीलैंड खिताब जीत ले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। 

    न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम:

    मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रोर्की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ जीत सकता है? पूर्व कप्‍तान ने किया खुलासा