Champions Trophy की Opening Ceremony हो भी गई और पता भी नहीं चला, इन कलाकारों ने मंच पर बिखेरा जलवा
ICC Champions Trophy 2025 Opening Ceremony चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को लाहौर में हुई। ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम लाहौर के दीवान-ए-आम किले में हुआ जिसमें पाकिस्तान की 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम मौजूद रही। सरफराज अहमद मोहम्मद आमिर अजहर अली जुनैद खान शादाब खान इमाद वसीम हसन अली मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल शामिल रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 Opening Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को लाहौर में हुई। ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम लाहौर के दीवान-ए-आम किले में हुआ, जिसमें पाकिस्तान की 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम मौजूद रही।
सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, अजहर अली, जुनैद खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल शामिल रहे। इस समारोह में इंटरनेशनल गेस्ट में न्यूजीलैंड बॉलर टिम साउदी और जेपी डुमिनी शामिल रहे।
Champions Trophy 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में इन कलाकारों ने बिखेरा जलवा
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तानी संगीत कलाकारों के प्रदर्शन और आतिशबाजी के साथ शुरू हुई। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष ने भाषण के साथ हर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा,
"मैं हर क्रिकेट प्रशंसक और समर्थक को आश्वस्त करता हूं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है। जैसा कि हम बात कर रहे हैं, चार टीमें पहले ही कराची पहुंच चुकी हैं, जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अगले 48 घंटों में पहुंचेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए अथक समर्पण और बलिदान की आवश्यकता एक लंबा प्रयास रहा है। विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करने के लिए हमने गद्दाफी और नेशनल स्टेडियम का उन्नयन शुरू किया। वर्कर्स के प्रयासों के लिए धन्यवाद, दोनों स्थानों को रिकॉर्ड समय में अत्याधुनिक सुविधाओं में बदल दिया गया है।"
सरफराज अहमद , जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीता था, उनको पूरी उम्मीद है कि इस बार भी अपनी सरजमीं पर टीम ये कारनामा दोहराने वाली है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में संगीत कार्यक्रम से लेकर लाइट्स शो और पाकिस्तान की संस्कृति देखने को मिली। इससे पहले भी 2 बार PCB ने ओपनिंग सेरेमनी करवाई थी, लेकिन लाहौर में हुआ कार्यक्रम काफी शानदार रहा। इस सेरेमनी में सैंकड़ों में भीड़ आई और इस सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं लगाने पर मचा बवाल, फैंस में आक्रोश- VIDEO
Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और पाकिस्तान में होने वाले मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च तक खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। हालांकि भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। वह अपने मैच दुबई में खेलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।