Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने ऋषभ पंत से माफी मांगी,' अंग्रेज तेज गेंदबाज का बड़ा खुलासा, भारतीय स्टार ने कहा- मैदान पर फिर मिलेंगे

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। पांच मैच की सीरीज में रोमांच ड्रामा जोश और जुनून सबकुछ देखने को मिला। मैनचेस्टर टेस्ट में जहां टूटे पैर से पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो वहीं आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल कंधे के साथ किस वोक्स ने मैदान पर कदम रखा। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए हीरो साबित हुए।

    Hero Image
    क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत से मांगी माफी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज काफी रोमांचक भरा रहा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार कर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में यह सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब वोक्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। वोस्क ने बताया कि उन्होंने पंत से पैर की चोट के लिए मांफी मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने बताया कि हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी गेंद पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का पैर टूटने के बाद उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज से माफी मांगी थी। वोक्स ने कहा कि सीरीज खत्म होने के बाद पंत की दरियादिली ने उन्हें भावुक कर दिया।

    मैनचेस्टर टेस्ट में लगी चोट

    वोक्स की तेज बाउंसर मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान पंत के पैर पर लगी थी, जिससे उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया और वह निर्णायक पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए। हालांकि, भारत ने इस झटके से उबरते हुए द ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले को छह रन से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।

    फिर मिलेंगे मैदान पर

    पंत और वोक्स दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए हीरो साबित हुए, क्योंकि उन्होंने गंभीर चोटों के बावजूद बल्लेबाजी की। जहां पंत मैनचेस्टर में टूटी अंगुली के साथ मैदान में उतरे, वहीं वोक्स ने पांचवें टेस्ट में अपनी उखड़ी हुई कंधे की हड्डी के बावजूद बल्लेबाजी की।

    वोक्स ने द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में बताया, मैंने देखा कि ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर के साथ सैल्यूट इमोजी पोस्ट की थी तो मैंने जवाब में धन्यवाद कहा और लिखा: प्यार के लिए शुक्रिया, उम्मीद है पैर ठीक होगा।

    इसके बाद पंत ने मुझे एक वायस नोट भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि आशा है सब ठीक है, रिकवरी के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि हम मैदान पर फिर मिलेंगे। मैंने भी जवाब में कहा कि टूटी अंगुली के लिए माफी चाहता हूं।

    रनिंग करना काफी मुश्किल

    वोक्स ने यह भी बताया कि भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पांचवें टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी की हिम्मत की तारीफ की थी। वोक्स को भले ही एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन रनिंग करना उनके लिए काफी मुश्किल था। वोक्स ने कहा कि शुभमन ने कहा कि यह अविश्वसनीय बहादुरी थी।

    उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आपने एक अविश्वसनीय सीरीज खेली, शानदार खेल दिखाया और आपकी टीम को इसका श्रेय जाता है। दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऐसे प्रदर्शन के लिए वे बधाई के पात्र हैं। बेशक, दोनों टीम जीतना चाहती थीं लेकिन यह उचित ही लगता है कि सीरीज ड्रा रही।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'पूरा खोल दिया...', ओवैसी ने किया चैंपियन गेंदबाज पर कमेंट, मोहम्मद सिराज ने दिया शानदार जवाब