Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने इस टूर्नामेंट से पहले बदला दिया कप्तान, धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को कर दिया रिप्लेस

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:01 PM (IST)

    सीपीएल 2025 सीजन के शुरू होने से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बड़ी घोषणा की है। टीम ने कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन को नया कप्तान नियुक्त किया है। नरेन और रसेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का मौजूद में पूरन का लक्ष्य टीम को नई ऊचांइयों तक ले जाना होगा। ड्वेन ब्रावो मुख्य कोच के रूप में वापसी करेंगे।

    Hero Image
    कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन को बनाया गया कप्तान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। निकोलस पूरन को आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 सीजन के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। निकोलस पूरन अनुभवी कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे। ड्वेन ब्रावो टीम के मुख्य कोच हैं। निकोलस पूरन टीम के तीसरे कप्तान बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन का इस फ्रेंचाइजी से जुड़ाव 2013 में सीपीएल के पहले सीजन से है। जब उन्होंने 17 साल की उम्र में तत्कालीन त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील के लिए डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 2022 में टीकेआर में वापसी करने से पहले, बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स सहित लीग में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।

    कार एक्सीडेंट में हो गए थे घायल

    उन्होंने 2015 को छोड़कर हर सीपीएल सीजन में हिस्सा लिया है, जिसमें कार एक्सीडेंट के चलते पूरन चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। गौरतलब है कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 114 मैच में 152.27 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2,447 रन बनाए हैं। ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के बाद पूरन टीम के तीसरे कप्तान बने हैं।

    सीईओ ने जताई खुशी

    नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे एक सहज और रोमांचक बदलाव बताया। डगआउट से ब्रावो की रणनीतिक सूझबूझ और पोलार्ड की मैदान पर निरंतर मौजूदगी के साथ, पूरन को एक समृद्ध अनुभव वाली टीम विरासत में मिली है, जो पांचवां सीपीएल खिताब जीतने की कोशिश में करेंगे।

    मेरे लिए बहुत मायने रखती है

    पूरन ने कहा, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है, और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। यह जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो से पोलार्ड को और अब मुझ पर आई है। पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी यहां हैं- यह वो अनुभव हैं जिस पर मैं भरोसा कर सकता हूं।

    छह साल की कप्तानी

    ट्रिनबागो नाइट राइजर्ड ने चार बार सीपीएल का खिताब जीता है। कीरोन पोलार्ड ने 2019 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। साल 2020 में TKR को उनका चौथा CPL खिताब दिलाया था। पोलार्ड ने छह साल तक टीम का कमान संभाली।

    यह भी पढ़ें- MLC 2025 Eliminator: निकोलस पूरन की टीम ने किया कमाल, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स एमएलसी से बाहर