Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया आर अश्विन से संपर्क, होने वाला है कुछ बड़ा, जानिए क्या है माजरा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:43 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से रिटायमेंट लिया था। इसके बाद से ही उनके दूसरी टी20 लीगों में खेलने की खबरें तैर रही थीं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनसे संपर्क किया है और वह अश्विन के साथ मिलकर कुछ ऐतिहासिक करने की तैयारी में है।

    Hero Image
    आर अश्विन के संपर्क में है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब विदेशी टी20 लीगों का रुख करेंगे। आईएलटी20 में तो उन्होंने अपना नाम लिखवा लिया है और हो सकता है कि वह इस लीग में खेलते हुए नजर आएं। अश्विन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और ऐसे में कई देश चाहते हैं कि वह उनकी लीगों में खेलें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन से बीबीएल में खेलने को लेकर संपर्क किया है। इस सीजन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन से बात कर रहे हैं।

    शुरू हो चुकी है बात

    रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन के संपर्क में हैं। अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट के बाद ही ग्रीनबर्ग उनसे बात कर रहे हैं। अश्विन ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह दुनिया भर में होने वाली लीगों को एक्सपलोर करना चाहते हैं। ऐसे में उनका बीबीएल में आना बहुत बड़ी बात होगी। इस समय गेंद सीए के पाले में है कि वह किस तरह से अश्विन के साथ डील करते हैं और उन्हें बीबीएल में खेलने के लिए मनाते हैं। देखना होगा कि अश्विन इस लीग में कितने मैच खेलते हैं और आठ फ्रेंचाइजियों में से किस टीम का हिस्सा बनते हैं।

    ग्रीनबर्ग ने क्रिकबज से इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने अश्विन से संपर्क किया था। ग्रीनबर्ग ने कहा, "अश्विन जैसे खिलाड़ी का यहां आकर बीबीएल में खेलना कई स्तर पर बहुत बड़ी बात होगी। वह चैंपियन क्रिकेटर हैं जो हमारे क्रिकेट समर में काफी कुछ लेकर आ सकते हैं।"

    क्लबों से करनी होगी बात

    ग्रीनबर्ग के लिए अगला कदम लीग के क्लबों और हितधारकों से बात करना है ताकि वह अश्विन के पास एक प्रस्ताव लेकर जा सकें। अश्विन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनसे संपर्क किया था। सभी आठ टीमों ने ड्राफ्ट के दौरान लगभग एक जैसी राशि खत्म की थी। ऐसे में सीए को अश्विन के लिए कुछ त्वरित समाधान निकालना होगा।

    यह भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin ने ILT20 ऑक्शन में दिया नाम, UAE में 30 सितंबर को नीलामी

    यह भी पढ़ें- IPL Retirement के बाद शेन वॉर्न वाला काम करेंगे आर अश्विन, नए रोल में आएंगे नजर, कर ली तैयारी!

    comedy show banner
    comedy show banner