Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एशेज में दर्शकों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:39 PM (IST)

    Cricket Australia on Ashes Series क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाड ग्रीनबर्ग का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रोमांचक मुकाबलों का आगामी एशेज सीरीज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें इसमें रिकार्ड संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज नवंबर में शुरू होगी।

    Hero Image
    The Ashes में दर्शकों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

    मेलबर्न, डिजिटल डेस्क। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाड ग्रीनबर्ग का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रोमांचक मुकाबलों का आगामी एशेज सीरीज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें इसमें रिकार्ड संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज नवंबर में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीनबर्ग को उम्मीद है कि एशेज में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के दौरान 837,879 कुल दर्शकों की संख्या को पार कर जाएगी। ग्रीनबर्ग ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि यह शानदार है।

    एशेज में दर्शकों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

    एक प्रशंसक के तौर पर यह क्रिकेट (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज) देखने लायक है। इसका एशेज पर भी प्रभाव पड़ेगा और हमारे खूब टिकट बिकेंगे। आस्ट्रेलियाई इतिहास में एशेज के अलावा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को सबसे अधिक दर्शकों ने देखा।

    एशेज (The Ashes) का रिकॉर्ड 946,750 दर्शकों का है, जो 1936-37 एशेज के दौरान बना था, जब सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अपने चरम पर थे।

    उनहोंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे अंग्रेज दोस्त एशेज देखने के लिए आएंगे। हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे उनका क्रिकेट खेलने का तरीका बहुत पसंद है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे हमारे मैदानों पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

    यह भी पढ़ें: SA vs AUS: तुझसा नहीं देखा एबी डिविलियर्स... आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं बनाने दिया एक रन, पाकिस्तान के साथ फिक्स की खिताबी भिड़ंत

    comedy show banner
    comedy show banner