Pahalgam attack: आतंकियों को 'फ्रीडम फाइटर' कहने पर भड़का पूर्व पाक खिलाड़ी, देश के डिप्टी पीएम को लगाई लताड़
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार की आलोचना की है। इतना ही नहीं पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने वाला देश बता दिया। दरअसल डिप्टी पीएम ने आतंकवादियों को फ्रीडम फाइटर कहकर संबोधित किया था। इसके बाद दानिश ने इशाक डार को लताड़ लगा दी और जमकर अपनी भड़ास निकाली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहने के लिए उप प्रधानमंत्री इशाक डार की आलोचना की है। कनेरिया ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले पर उनकी चुप्पी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी आलोचना की थी।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक हमला था। जबकि इस घटना की दुनिया भर में आलोचना हुई। इसी बीच पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने आतंकवादियों को "फ्रीडम फाइटर" कहकर एक विचित्र दावा किया।
When the Deputy Prime Minister of Pakistan calls terrorists “freedom fighters,” it’s not just a disgrace — it’s an open admission of state-sponsored terrorism. pic.twitter.com/QlS1UDzq20
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 24, 2025
डिप्टी पीएम पर जमकर निकाली भड़ास
इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इस टिप्पणी से भड़क गए। दानिश ने इसे 'अपमानजनक' कहा और कहा कि यह "राज्य प्रायोजित आतंकवाद का खुला समर्थन" है। कनेरिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री आतंकवादियों को "स्वतंत्रता सेनानी" कहते हैं, तो यह सिर्फ अपमान नहीं है - यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद की खुली स्वीकारोक्ति है।"
पीएम मोदी की कर चुके हैं तारीफ
इससे पहले एक अन्य पोस्ट में कनेरिया ने आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। मोदी के दिए भाषण में हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करने, उन्हें ढूंढने और उन्हें दंडित करने की कसम खाई। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमलावरों का धरती के कोने-कोने तक पीछा करेगा और आतंकवाद से देश की भावना कभी नहीं टूटेगी।
कनेरिया ने एक्स पर लिखा, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करता हूं कि उन्होंने रैली के दौरान अंग्रेजी में बोलने का विकल्प चुना, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि दुनिया उनकी चेतावनी को स्पष्ट रूप से सुन सके। उम्मीद है कि गाजा की तरह ही यह साउथ एशिया में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है।
यह भी पढ़ें- "आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे", Pahalgam Attack पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PM शहबाज शरीफ को घेरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।