Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: WCL में इनकार, एशिया कप में IND vs PAK मैच इकरार, पाकिस्‍तानी प्‍लेयर ने किया गुस्‍से का इजहार

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:36 PM (IST)

    एसीसी ने शनिवार को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी किया। इस साल यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्‍कर होगी। भारत-पाकिस्‍तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 3 बार टक्‍कर हो सकती है।

    Hero Image
    14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी किया। इस साल यह टूर्नामेंट सितंबर में होगा। 9 से 28 सितंबर के बीच 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा। भारत-पाकिस्‍तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 3 बार टक्‍कर हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस खासे नाराज हैं

    एशिया कप का शेड्यूल देखकर फैंस आगबबूला हो गए हैं। वह बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकााल रहें। उन्‍होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मासूमों का हवाला दिया है। पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी दोनों टीमों के बीच मुकाबले से खुश नजर नहीं आए और उन्‍होंने अपनी राय रखी।

    WCL में पाकिस्‍तान से नहीं खेला भारत

    दानिश कनेरिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें एशिया कप में उनके साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।

    20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत पाकिस्तान मैच से पहले हरभजन सिंह, शिखर धवन और अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं के बाद इस मुकाबले से हटने का फैसला किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पड़ोसी देशों के बीच पहला क्रिकेट मैच होना था। आयोजकों ने बाद में इस मैच को पूरी तरह से रद कर दिया।

    कनेरिया ने एक्‍स पर निकाला गुस्‍सा

    पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश ने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो डब्ल्यूसीएल मैच भी होना चाहिए था। कनेरिया ने कहा कि देशभक्ति का इस्तेमाल हालात के हिसाब से न करें।

    कनेरिया ने एक्‍स पर लिखा, "भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रीय कर्तव्य बताया। अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच ठीक है? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो WCL भी ठीक होना चाहिए था। जब आपको ठीक लगे, तब देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें। खेल को खेल ही रहने दें, प्रचार नहीं।"

    पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात

    बंगाल के पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ देना चाहिए और उन्हें क्वालीफाई करने देना चाहिए। गोस्वामी का मानना है कि भारत केवल इसलिए भाग ले रहा है क्योंकि वह अन्य टीमों की आर्थिक मदद करना चाहता है। बंगाल के पूर्व विकेटकीपर को लगता है कि अगर भारत एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगा तो इससे फैंस नाराज होंगे।

    गोस्वामी ने X पर कहा, "एशिया कप के बारे में मेरी राय यह है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ देना चाहिए और उन्हें क्वालीफाई करने देना चाहिए। हमें एशिया कप जीतने की जरूरत नहीं है। भारत केवल इसलिए हिस्‍सा ले रहा है क्योंकि इससे अन्य देशों को आर्थिक मदद मिलती है, वरना मुझे कोई कारण नहीं दिखता। आदर्श रूप से यही होना चाहिए और अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला करता है तो इससे देश नाराज होगा! ऐसा होना ही चाहिए।"

    8 टीमों के बीच होगी टक्‍कर

    • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान।
    • ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग।

    एशिया कप 2025 में 8 टीमों के बीच टक्‍कर होगी। इन्‍हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर में प्रत्येक टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी। सुपर फेर चरण की दो टीमें फाइनल खेलेंगी। खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 को लेकर क्‍या बोले मोहसिन नकवी, कब जारी होगा शेड्यूल? जानें सभी सवालों के जवाब

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Schedule: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच होगी टक्‍कर, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल