Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy 2025: दानिश मालेवार ने डेब्‍यू मैच में रचा इतिहास, तूफानी शतक जड़कर सेलेक्‍शन के लिए दी दस्‍तक

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    दलीप ट्रॉफी 2025 के साथ भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत हुई। दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थ ईस्‍ट जोन से हो रहा है। नॉर्थ ईस्‍ट जोन के कप्‍तान रोंगसेन जोनाथन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सेंट्रल जोन की कप्‍तानी कर रहे रजत पाटीदार ने दानिश मालेवार को डेब्‍यू का मौका दिया। डेब्‍यू मैच में ही दानिश मालेवार ने इतिहास रच दिया।

    Hero Image
    दानिश मालेवार का नहीं थम रहा बल्‍ला। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2025 के साथ भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत हुई। दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थ ईस्‍ट जोन से हो रहा है। नॉर्थ ईस्‍ट जोन के कप्‍तान रोंगसेन जोनाथन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सेंट्रल जोन की कप्‍तानी कर रहे रजत पाटीदार ने दानिश मालेवार को डेब्‍यू का मौका दिया। डेब्‍यू मैच में ही दानिश मालेवार ने इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानिश मालेवार दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्‍यू मैच में शतक लगाने वाले विदर्भ के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि यह उनका लगातार दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने नागपुर में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया था। विदर्भ के लिए इस सीजन में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले 21 साल के दानिश मालेवार ने अब तक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 800 रन बनाए हैं। इनमें मौजूदा दलीप ट्रॉफी भी शामिल है।

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की शुरुआत खराब रही। 4 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। आकाश चौधरी ने सलामी बल्‍लेबाज आयुष पांडे को पवेलियन भेजा। आयुष पांडे ने 10 गेंदों पर 3 रन बनाए। दूसरे ओपनर आर्यन जुयाल 60 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।

    वहीं कप्‍तान रजत पाटदीर ने तूफानी पारी खेली। उन्‍होंने 96 गेंदों का सामना किया और 125 रन बनाए। अपनी इस पारी में आईपीएल विनर कप्‍तान ने 21 चौके और 3 छक्‍के लगाए। दानिश मालेवार अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। पहले दिन स्‍टंप तक उन्‍होंने 219 गेंदों पर 198 रन बना दिए हैं। वहीं यश राठौड़ भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक वह 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

    सेंट्रल जोन की टीम

    आयुष पांडे, दानिश मालेवार, रजत पाटीदार (कप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे, खलील अहमद।

    नॉर्थ ईस्‍ट जोन की टीम

    कर्णजीत युमनाम, तेची डोरिया, हेम छेत्री, रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), आशीष थापा, जेहू एंडरसन (विकेटकीपर), अंकुर मलिक, पलजोर तमांग, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, आकाश चौधरी, फेइरोइजाम जोतिन।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy में मोहम्‍मद शमी से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरों पर रहेगी नजर

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: ध्रुव जुरेल और अभिमन्‍यू ईश्‍वरन पहले मैच में क्‍यों नहीं ले रहा हिस्‍सा? बड़ी वजह सामने आई