IND vs ENG: 10 का अनुमान गलत, भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए सिर्फ एक पंडित की बात निकली सही
भारतइंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। टीम इंडिया ने द ओवल में बेहद नाटकीय अंदाज में 6 रन की करीबी जीत दर्ज की। यह भारत की टेस्ट इतिहास में रन के लिहाज से सबसे कम अंतर की जीत रही। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के नतीजे का अनुमान कई दिग्गजों ने लगाया था लेकिन केवल एक की बात सही निकली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने द ओवल में खेले गए पांचवें व अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।
इस नाटकीय मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारत के हीरो बने, जिन्होंने अंतिम दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने से रोका। इंग्लैंड की टीम 374 रन का लक्ष्य हासिल करने से चूक गई जबकि जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक जमाए थे।
दिग्गज क्रिकेटरों का अनुमान गलत
भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी। इससे पहले कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सीरीज के नतीजों को लेकर अनुमान लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड के पक्ष में 3-2 से सीरीज जीत का अनुमान लगाया था। क्लार्क का मानना था कि रोहित और विराट के संन्यास के कारण भारत को तकलीफ होगी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल जीतने के बाद मोहम्मद सिराज को सता रही थी एक खास इंसान की याद, सरेआम कबूल की बात
इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन, माइकल वॉन और एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड को 3-1 से विजेता माना था। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए अन्य दिग्गजों का अनुमान था- ग्रीन स्वान (4-1 से इंग्लैंड), जोस बटलर (4-1 से इंग्लैंड), डेविड लॉयड (4-0 से इंग्लैंड) और फिल टफनेल (3-1 से इंग्लैंड)।
भारतीय क्रिकेटर का सही अनुमान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड को 3-2 से विजेता करार दिया था। बहरहाल, इन सभी यानी 10 पूर्व क्रिकेटरों के अनुमान गलत निकले। भारत के एक क्रिकेटर का अनुमान एकदम सही निकला।
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अनुमान लगाया था कि सीरीज 2-2 से बराबर रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर का अनुमान एकदम सही निकला। यह सीरीज बेहद नाटकीय और रोमांचकारी रही।
सिराज ने दिलाई जीत
बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही थी। द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन तक लग रहा था कि भारत सीरीज 1-3 से गंवा देगा। हालांकि, आखिरी दिन मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदों में भारत को जीत दिलाई। सिराज ने आखिरी दिन जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन और गस एटकिंसन के शिकार किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।