DPL 2025: 7 छक्के, 8 चौके और शतक, 'जूनियर कोहली' माने जाने वाले खिलाड़ी ने कोटला में मचाया उत्पात
भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षित राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की लेकिन उनकी मेहनत टीम के सेट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। सेंट्रल दिल्ली के यश ढुल की शतकीय पारी ने उसे हार के लिए विवश कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यश ढुल के शानदार शतक के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शनिवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 15 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण ये मैच 16 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। यश की दमदार पारी के दम पर सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स के सामने 198 रनों का टारगेट रखा जिसे वो हासिल नहीं कर पाई और हार गई।
स्ट्राइकर्स ने पारी की शुरुआत अच्छी की थी। सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन और आर्णब बग्गा ने शुरुआती पांच ओवरों में पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर बग्गा आउट हो गए। उन्होंने महज 13 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- DPL में IPL के स्टार खिलाड़ी हुए फेल, प्रियांश आर्य से लेकर दिग्वेज राठी इन खिलाड़ियों ने किया निराश
सेंट्रल दिल्ली की वापसी
बग्गा के आउट होने के बाद सेंट्रल दिल्ली ने वापसी की। यहां से उसने समय-समय पर विकेट निकाले और लय को धीमा कर दिया। सार्थक, यजस शर्मा, यश दबास और वैभव कंदपाल के विकेट अहम समय पर हासिल कर सेंट्रल दिल्ली ने रन चेज को मुश्किल कर दिया। सेंट्रल दिल्ली की अनुशासित गेंदबाजी के सामने स्ट्राइकर्स की टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी जो उसे मैच जिता सके। 16 ओवरों में ये टीम काफी कोशिश के बाद नौ विकेट खोकर 182 रन ही बना सका। सार्थक ने 26 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए।
संट्रेल दिल्ली के गेंदबाजों खासकर जोंटी सिद्धू, सिमरजीत सिंह और तेजस बरोसा ने अहम समय पर विकेट निकालकर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
सेंट्रल दिल्ली का धमाल
इससे पहले, सेंट्रल दिल्ली ने स्ट्राइकर्स पर शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और सात विकेट खोकर 197 रन बनाए। भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाकर कुछ दिनों के लिए जूनियर कोहली कहलाए जाने वाले यश ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने 56 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे।
यश के अलावा युगल सैनी ने 28 गेंदों पर 63 रन बनाए। स्ट्राइकर्स के पास हर्षित राणा जैसा गेंदबाज था जो ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। उन्होंने चार ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन वह यश को रोकने में सफल नहीं हो सके। अर्जुन रापरिया ने हैट्रिक तो ली लेकिन दो ओवरों में 30 रन लुटा दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।