Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के कारण DPL के मैच रद्द, 13 और 14 अगस्त को होने थे मुकाबले; खरीदी टिकट का क्या होगा, जानें

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    DPL 2025 दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। लीग समिति के अनुसार 13 अगस्त को प्रस्तावित मैच अब 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस बदलाव के तहत 13 अगस्त के टिकट 12 अगस्त के मैच में मान्य होंगे और दर्शकों को नए टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं 13 और 14 अगस्त को कोई मैच नहीं खेला जाएगा।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के कारण DPL के मैच रद्द, 13 और 14 अगस्त को होने थे मुकाबले

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। लीग समिति के अनुसार, 13 अगस्त को प्रस्तावित मैच अब 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस बदलाव के तहत 13 अगस्त के टिकट 12 अगस्त के मैच में मान्य होंगे और दर्शकों को नए टिकट की आवश्यकता नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 13 और 14 अगस्त को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। डीडीसीए ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। आयोजकों ने दर्शकों से अपील की है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार स्टेडियम पहुंचें।

    DPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव

    12 अगस्त 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में DPL 2025 का मैच खेला जाना है। ये मैच आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स का मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि रात 7 बजे से पुरानी दिल्ली-6 बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच मैच होगा। वहीं, 15 अगस्त की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन दोनों मैचों को 12 अगस्त को पहले शिफ्ट करना पड़ा। ये मैच वरना 13 और 14 अगस्त को खेले जाने थे।

    वहीं, 16 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स के बीच दोपहर 2 बजे भिड़ंत होगी, जबकि रात 7 बजे सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच होगा।

    यह भी पढ़ें: DPL 2025: Vaibhav की पारी पर फिर पानी, Samarth Seth की फिफ्टी से जीती Purani Dilli 6

    DPL Points Table का क्या हाल?

    पहला स्थान- ईस्ट दिल्ली राइडर्स- 6 मैचों में से 4 जीते, 1 हारा =9 अंक

    दूसरा स्थान- सेंट्रल दिल्ली किंग्स- 4 मैचों में से 3 जीते= 7 अंक

    तीसरा स्थान- वेस्ट दिल्ली लायंस- 4 मैचों में से 3 जीते=7 अंक

    चौथा स्थान- नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स-3 मैचों में से 2 जीते= 4  अंक

    पांचवां स्थान- पुरानी दिल्ली-6- 4 मैचों में से 2 जीते, 2 हारे =4 अंक