Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy Final 2025: चार बदलाव के साथ फाइनल में उतरेगी सेंट्रल जोन, साउथ जोन से होगा सामना

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के विरुद्ध दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम में चार बदलाव करते हुए विदर्भ के तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे और मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय सिंह को टीम में शामिल किया है। भूटे विदर्भ टीम के अपने साथी यश ठाकुर की जगह लेंगे जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय को हर्ष दुबे की जगह चुना गया है।

    Hero Image
    बड़े बदलाव के साथ उतरेगी सेंट्रल जोन। इमेज- पीटीआई

     पीटीआई, मुंबई: सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के विरुद्ध दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम में चार बदलाव करते हुए विदर्भ के तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे और मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय सिंह को टीम में शामिल किया है। भूटे विदर्भ टीम के अपने साथी यश ठाकुर की जगह लेंगे, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय को हर्ष दुबे की जगह चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य क्षेत्र के चयनकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर अजय सिंह कुकना को खलील अहमद और मानव सुथार की जगह टीम में शामिल किया है। मध्य क्षेत्र की टीम पांच दिवसीय दलीप ट्रॉफी फाइनल में 11 से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर दक्षिण क्षेत्र से भिड़ेगी। दोनों टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले ड्रॉ खेलकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह बनाई।

    सेंट्रल जोन की टीम

    रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, नचिकेत भूटे, कुमार कार्तिकेय सिंह, आदित्य ठाकरे, उपेंद्र यादव, अजय सिंह कुकना, अक्षय वाडकर, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और सारांश जैन।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final: सेंट्रल और साउथ जोन के बीच होगा खिताबी मुकाबला, कब और कितने बजे से शुरू होगा मैच?

    यह भी पढ़ें- हर किसी के लिए नहीं होता वर्कलोड मैनेजमेंट, मुंबई के गेंदबाज ने खोल दी बीसीसीआई की पोल, कहा-कोई हमसे नहीं पूछता