Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy: कप्तानी ही है रजत पाटीदार की सफलता का राज! दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक, टीम का स्कोर 400 के पार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    भारत में घरेलू क्रिकेट का आगाज हो चुका है। दलीप ट्रॉफी में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। सेंट्रल जोन का सामना नार्थ ईस्ट जोन से है। सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार शतक ठोक दिया। चार नंबर पर खेलते हुए पाटीदार ने 96 गेंद पर 125 रन की तूफानी पारी खेली।

    Hero Image
    रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी में जड़ी सेंचुरी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट में से एक दलीप ट्रॉफी का आगाज हो गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आरसीबी को अपनी कप्तानी में पहली बार चैंपियन बनाने वाले रजत पाटीदार ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली है। सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं। टीम का पहला मुकाबला नार्थ ईस्ट जोन के खिलाफ है। सेंट्रल जोन की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करनी उतरी टीम को जल्दी ही पहला झटका लग गया। आर्यन जुआल रिटायर्ड हर्ट हो गए।

    चार नंबर पर करने आए बल्लेबाजी

    ऐसे में कप्तान रजत पाटीदार नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और बेहतरीन अंदाज में एक धमाकेदार पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए दानिश मालेवार ने पहले अपनी सेंचुरी पूरी की और उसके बाद रजत ने भी खास मुकाम हासिल किया।

    80 गेंद पर ठोका शतक

    रजत पाटीदार के शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने धीमी नहीं, बल्कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। पाटीदार ने 80 गेंद पर 18 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वह 96 गेंद पर 125 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान पाटीदार का स्ट्राइक रेट 130 का रहा। सेंट्रल जोन ने खबर लिखे जाने तक 400 का आंकड़ा छू लिया था।

    भारतीय टीम में वापसी को बेताब

    गौरतलब हो कि रजत पाटीदार ने अब तक भारत के लिए तीन टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेला है। हालांकि, अब पाटीदार टीम से बाहर हैं। यहां तक कि टी20 टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिल पाई है। भारत के लिए तीन टेस्ट खेलकर रजत ने 63 रन बनाए हैं। वहीं, एक वनडे में उनके नाम 22 रन दर्ज हैं। रजत पाटीदार के पास अच्छा मौका है कि वह दलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: दानिश मालेवार ने डेब्‍यू मैच में रचा इतिहास, तूफानी शतक जड़कर सेलेक्‍शन के लिए दी दस्‍तक

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: ध्रुव जुरेल और अभिमन्‍यू ईश्‍वरन पहले मैच में क्‍यों नहीं ले रहा हिस्‍सा? बड़ी वजह सामने आई