Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy Round Up: शमी की शानदार वापसी, बडोनी ने जड़ा अर्धशतक; मालेवार-पाटीदार ने जड़े शतक

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:05 PM (IST)

    दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहले दिन नार्थ जोन को 6 विकेट पर 308 रन बना पाए। ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए शमी ने एक विकेट लेकर अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है। वहीं सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ पहले दिन 432 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। दानिश मालेवार और रजत पाटीदार ने दमदार शतक जड़े।

    Hero Image
    दलीप ट्रॉफी राउंड अप डे वन। फोटो- सोशल मीडिया

     बेंगलुरु, प्रेट्र। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रभावशाली प्रदर्शन और बाएं हाथ के युवा स्पिनर मनीषी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ईस्ट जोन ने गुरुवार को दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन स्टंप तक नॉर्थ जोन को 6 विकेट पर 308 रन ही बनाने दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमी नवंबर 2024 के बाद से अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे थे। उन्होंने 17 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया और नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों को रक्षात्मक खेलने के लिए मजबूर किया। शमी ने साहिल लोत्रा को विकेट के पीछे कैच कराया।

    आयुष बडोनी का अर्धशतक

    वहीं, जमशेदपुर के 21 साल के मनीषी ने 90 रन देकर तीन विकेट विकेट झटके। नॉर्थ जोन के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 60 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली। तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने उन्हें आउट किया।

    नॉर्थ जोन के बल्लेबाज खजूरिया (26), अंकित (30), यश ढुल (39) और निशांत (47) की पारी खेली। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहले और दूसरे सत्र के बीच अपनी हैमस्टि्रंग की चोट के इलाज के लिए 9 ओवर मैदान से बाहर बिताने पड़े।

    मालेवार-पाटीदार के शतक

    दानिश मालेवार और अनुभवी रजत पाटीदार ने शतक जमाकर गुरुवार को नॉर्थ ईस्ट जोन के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी, जिससे सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले 77 ओवर में दो विकेट पर 432 रन बना लिए। 21 वर्षीय मालेवार ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दिन का खेल समाप्त होने के समय वह 198 रन बनाकर नाबाद रहे।

    वहीं, पाटीदार ने 96 गेंद पर 125 रन की पारी खेली और पाटीदार ने 14वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। मालेवार और पाटीदार ने तब मोर्चा संभाला जब सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (नाबाद 60) को पेट में गेंद लगने के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा। स्टंप तक मालेवार के साथ यश राठौड़ 32 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करके खेल रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: कौन हैं Danish Malewar? दलीप ट्रॉफी में मचाया तलहका; ऐतिहासिक दोहरे शतक से 2 रन दूर