Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड ने टीम का किया एलान, 4 साल के बाद इस घातक खिलाड़ी की हुई वापसी

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 08:24 PM (IST)

    इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने टीम का एलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इससे भारत की और मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    Hero Image

    4 साल बाद हुई जोफ्रा आर्चर की वापसी। फोटो- ECB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहला टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा, इसके लिए इंग्लैंड ने टीम का एलान कर दिया है। टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर चार साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। 30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा ने फरवरी 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद पहली बार इंग्लैंड टेस्ट सेट-अप में वापसी कर रहे हैं।

    पांच विकेट से जीता पहला टेस्ट मैच

    पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से शिकस्त दी। बेन डकेट ने रन चेज में शतकीय पारी खेली। जो रूट का अनुभव भी टीम के काम आया। अब जोफ्रा आर्चर की वापसी से तेज गेंदबाजी को और धार मिलेगी। देखना दिलचस्प होगा की किस तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। 

    भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जो रूट, बेन डकेट, शोएब बशीर, जैकेब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।