IND vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए किया टीम का एलान, बशीर की जगह इस खिलाड़ी को 8 साल बाद मिला मौका
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में आखिरी विकेट लेने वाले शोएब बशीर चोट के कारण अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको तीसरे दिन उंगली में चोट लगी थी। इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान कर दिया है और बशीर के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मैच में भारत का आखिरी विकेट गिराने वाले इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहली पारी में उन्हें गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई थी। इंग्लैंड ने अब उनके विकल्प का एलान किया है और आठ साल बाद एक खिलाड़ी को वापस बुलाया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले मैच के लिए टीम का एलान भी कर दिया है।
भारत को तीसरे टेस्ट मैच में करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। तीसरा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की होगी।
ये है वो खिलाड़ी
ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह इंग्लैंड ने बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में चुना है। वह आठ साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं और सात विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ही चेन्नई में साल 2016 में डेब्यू किया था और दो विकेट लिए थे। इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने साल 2017 में नॉटिंघम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस सीजन डॉसन ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसी का उन्हें ईनाम मिला है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में 2.55 की औसत से कुल 21 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 536 रन भी बनाए हैं जिसमें उनका औसत 44.66 रहा है।
इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने डॉसन के चयन पर कहा, "डॉसन चयन के हकदार थे। वह काउंटी चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म में थे और हैम्पशर के लिए लगातार अच्छा खेल दिखा रहे थे।"
बशीर की होगी सर्जरी
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बशीर को अपनी ही गेंदबाजी पर पंत के शॉट को रोकने के कारण चोट लग गई थी। इसी कारण वह बाहर चले गए थे और फिर गेंदबाजी करने नहीं लौटे थे। बड़ी मुश्किल से उन्होंने बैटिंग की थी। हालांकि, आखिरी दिन वह लौटे और गेंदबाजी की। सिराज को आउट कर वह इस मैच के हीरो भी बन गए। उनकी उंगली की सर्जरी होनी है और इसी कारण वह कछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।
इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।