Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs WI: इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:03 PM (IST)

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का 4880वां मुकाबला रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वनडे क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है कि 400 के स्कोर में कोई बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। फोटो- ECB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। वनडे क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 400 रन का स्को बनाया और इस दौरान किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास का 4880वां मुकाबला रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यूं तो वनडे क्रिकेट में कई बार 400 का स्कोर बना है लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ कि इस 400 के स्कोर में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा।

    सात बल्लेबाजों ने बनाया 30 प्लस का स्कोर

    इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने ऐसा पहली बार किया है, जब टीम के सात बल्लेबाजों ने पारी में 30 से अधिक रन बनाए हैं। टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने अपना खास योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज ​जेमी स्मिथ ने 37 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 60 रन का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने 65 बॉल पर 57 रन की एक सधी हुई पारी खेली।

    जैकब बेथल की तूफानी

    इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने 45 गेंद पर 58 रन बनाए। जोस बटलर का भी बल्ला चला। बटलर ने 32 गेंद पर 37 रन का योगदान दिया। हालांकि, जैकब बेथल ने तो मैच का पूरा मोमेंटम शिफ्ट किया। बेथल ने 53 गेंद पर 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, विल जैक्स ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 9 ओवर में 84 रन देकर चार विकेट झटके। दो अन्य गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए।

    यह भी पढे़ं- ENG ने WI के खिलाफ पहले वनडे के लिए किया Playing 11 का एलान, IPL खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को मिली जगह

    comedy show banner