Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA 1st ODI: इंग्‍लैंड ने एक दिन पहले किया प्‍लेइंग 11 का एलान, Sonny Baker करेंगे डेब्‍यू

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:30 PM (IST)

    ENG vs SA 1st ODI साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 2 सितंबर से हो रहा है। पहला वनडे हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड ने किया टीम का एलान। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 2 सितंबर से हो रहा है। पहला वनडे हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैम्पशायर के गेंदबाज सन्नी बेकर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड मेंस टीम में शामिल किया गया है। सन्नी बेकर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड टीम की ओर से डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं।

    हैम्पशायर के इस गेंदबाज ने हाल के महीनों में अपने काउंटी, इंग्लैंड लायंस और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें पहली बार इंटरनेशन टीम में जगह मिली है। वह गेंदबाजी क्रम में जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स के साथ-साथ अपने घरेलू मैदान पर स्पिनर आदिल राशिद के साथ शामिल होंगे।

    इंग्लैंड की प्‍लेइंग 11

    जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर।

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 2 सितंबर- हेडिंग्ले, लीड्स
    • दूसरी वनडे: 4 सितंबर- लॉर्ड्स, लंदन
    • तीसरा वनडे: 7 सितंबर- द रोज बाउल, साउथेम्प्टन

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20: 10 सितंबर- सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
    • दूसरी टी20: 12 सितंबर- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    • तीसरा टी20: 14 सितंबर- ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

    इंग्लैंड टीम

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)।

    दक्षिण अफ्रीका टीम

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स।

    यह भी पढ़ें- 'यह खेल बदलने वाला पल था', हैरी ब्रूक का कैच लपकने में हुई गलती पर Mohammed Siraj ने अब तोड़ी चुप्‍पी

    यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका और आयरलैंड दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम का एलान, Jacob Bethell बने सबसे युवा इंग्लिश कप्‍तान

    comedy show banner