England Women Squad: इंग्लैंड ने महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम का किए एलान, हीथर नाइट की हुई वापसी; यह खिलाड़ी बनी कप्तान
इंग्लैंड ने 2025 महिला विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हीथर नाइट की चोट के बाद वापसी हुई है। नैट साइवर-ब्रंट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सारा ग्लेन और डैनी व्याट-हॉज को भी टीम में जगहर मिली है। इंग्लैंड की टीम में स्पिनर्स की भरमार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। जिसमें पूर्व कप्तान हीथर नाइट की वापसी हुई है, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण कई महीनों तक बाहर रहीं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसमें नैट साइवर-ब्रंट पहली बार किसी बड़े आईसीसी आयोजन में टीम की कप्तानी करेंगी।
नाइट की वापसी से इंग्लैंड को मध्यक्रम में अनुभव और स्थिरता दोनों मिलेगी। नाइट के पास चार वनडे विश्व कप खेलने का अनुभव है। उनके साथ सारा ग्लेन और डैनी वायट-हॉज को भी टीम में शामिल किया गया है, जो इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में नहीं खेल पाई थीं।
स्पिन गेंदबाजों की भरमार
टीम में स्पिन गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, जिसमें ग्लेन, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन और लिंसे स्मिथ को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के लिए तैयार करने के लिए शामिल किया गया है। हालांकि, केट क्रॉस, माइया बाउचियर और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स के चयन में चूकने से निराशा हुईं।
क्रॉस को नहीं मिली जगह
इंग्लैंड की सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक क्रॉस पिछले एक साल से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा कि टीम का चयन संतुलन और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है।
इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा। उसकी उम्मीद गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराने की होगी।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम:-
एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), लिंसे स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।
यह भी पढ़ें- Women ODI WC 2025: बेंगलुरु से छिन सकती है विश्व कप मैचों की मेजबानी, तिरुअनंतपुरम में हो सकते हैं मैच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।