साउथ अफ्रीका और आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, Jacob Bethell बने सबसे युवा इंग्लिश कप्तान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया। साउथ अफ्रीका दौरे पर जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी तो वहीं आयरलैंड दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड दौरे के लिए 21 साल के जैकब बेथेल को इंग्लैंड की कमान सौंपी गई है। वह इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड दौरे के लिए 21 साल के जैकब बेथेल को इंग्लैंड की कमान सौंपी गई है। वह इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मंगलवार, 2 सितंबर को हेडिंग्ले में शुरू होगी। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज डबलिन के मालाहाइड में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच बुधवार, 17 सितंबर को होगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सीमित टिकट उपलब्ध हैं।
इंग्लैंड की वनडे टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
Our 15-player ODI squad v SA 💪
Who are you excited to see in action? 🤔
🏟 Headingley, Leeds
🏟 Lord's, London
🏟 Utilita Bowl, Southampton pic.twitter.com/hFpJ4yuasz
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
इंग्लैंड की टी20 टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।
वार्विकशायर के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पहली बार इंग्लैंड मेंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 21 साल के बेथेल डबलिन में टीम की कमान संभालते हुए किसी इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड मेंस टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। हैम्पशायर के तेज गेंदबाज सन्नी बेकर को शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया। मार्कस ट्रेस्कोथिक आयरलैंड सीरीज के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।
आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
Over the Irish sea! 🌊 🏏
Our squad to take on Ireland in Malahide with Jacob Bethell in charge! 🫡 pic.twitter.com/r8tm1soo9N
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
इंग्लैंड मेंस टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा, "जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम के साथ रहते हुए ही अपने लीडरशिप क्वालिटी से प्रभावित किया है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर अपने कौशल को और निखारने का अवसर प्रदान करेगी।"
यह भी पढ़ें- भारतीय दिग्गज ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग 11, मैनचेस्टर के हीरो को नहीं दी जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।