Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका और आयरलैंड दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम का एलान, Jacob Bethell बने सबसे युवा इंग्लिश कप्‍तान

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:04 PM (IST)

    इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को साउथ अफ्र‍ीका और आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया। साउथ अफ्रीका दौरे पर जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी तो वहीं आयरलैंड दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड दौरे के लिए 21 साल के जैकब बेथेल को इंग्‍लैंड की कमान सौंपी गई है। वह इंग्‍लैंड के सबसे युवा कप्‍तान बन जाएंगे।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड टीम का एलान हुआ। इमेज- ईसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को साउथ अफ्र‍ीका और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्‍लैंड टीम का एलान किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड दौरे के लिए 21 साल के जैकब बेथेल को इंग्‍लैंड की कमान सौंपी गई है। वह इंग्‍लैंड के सबसे युवा कप्‍तान बन जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मंगलवार, 2 सितंबर को हेडिंग्ले में शुरू होगी। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज डबलिन के मालाहाइड में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच बुधवार, 17 सितंबर को होगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सीमित टिकट उपलब्ध हैं।

    इंग्‍लैंड की वनडे टीम

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।

    इंग्‍लैंड की टी20 टीम

    हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

    वार्विकशायर के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पहली बार इंग्लैंड मेंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 21 साल के बेथेल डबलिन में टीम की कमान संभालते हुए किसी इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड मेंस टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। हैम्पशायर के तेज गेंदबाज सन्नी बेकर को शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया। मार्कस ट्रेस्कोथिक आयरलैंड सीरीज के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

    आयरलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड की टी20 टीम

    जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।

    इंग्लैंड मेंस टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा, "जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम के साथ रहते हुए ही अपने लीडरशिप क्‍वालिटी से प्रभावित किया है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर अपने कौशल को और निखारने का अवसर प्रदान करेगी।"

    यह भी पढ़ें- भारतीय दिग्‍गज ने चुनी भारत-इंग्‍लैंड की संयुक्‍त प्‍लेइंग 11, मैनचेस्‍टर के हीरो को नहीं दी जगह