Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी इंग्लिश टीम, सामने आया ODI और T20I सीरीज का शेड्यूल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज खेलने की पुष्टि की है। वनडे सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी जिसका आखिरी मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी जो 3 फरवरी को समाप्त होगी। यह दौरा इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    ENG vs SL 2026 Series: इंग्लैंड का श्रीलंका में होने वाला ऐतिहासिक दौरा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ENG vs SL Series 2026: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज की पुष्टि कर दी है, जो आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का अहम हिस्सा होगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी 2026 से होगी, जिसका आखिरा मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका समापन 3 फरवरी को होगा।

    T20 World Cup 2026 की तैयारी के लिए अहम दौरा

    दरअसल, श्रीलंका का यह दौरा इंग्लैंड के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां की परिस्थितियों में खेलना उन्हें 2026 वर्ल्ड कप से पहले अनुभव देखा। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने अब तक 2009 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है और तीसरी ट्रॉफी पर उनकी नजरें बनी हुई है।

    इंग्लैंड का श्रीलंका में होने वाला ऐतिहासिक दौरा

    इंग्लैंड का श्रीलंका में यह सात साल बाद पहला व्हाइट-बॉल दौरा होगा। पिछली बार 2018 में इंग्लैंड ने यहां वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी और एकमात्र टी20 मैच भी अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था, जहां इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था।

    बता दें कि श्रीलंका अपनी अगली टी20 सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा, जो 6 सितंबर 2025 से शुरू होगी।

    वहीं, इंग्लैंड 10 सितंबर 2025 से कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलेगा।

    SL vs ENG Series: देखें पूरा शेड्यूल

    • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 1st ODI – 22 जनवरी 2026
    • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 2nd ODI – 24 जनवरी 2026
    • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 3rd ODI – 27 जनवरी 2026
    • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 1st T20I – 30 जनवरी 2026
    • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 2nd T20I – 1 फरवरी 2026
    • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 3rd T20I – 3 फरवरी 2026

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    यह भी पढ़ें- महाराज टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश करने को तैयार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

    यह भी पढ़ें- लोगों का जन सैलाब, फूलों की बारिश... इंग्लैंड के हीरो आकाशदीप का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत