Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG W vs IND W: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में उतरेगी भारतीय महिला युवा टीम, इतने बजे शुरू होगा मुकाबला

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:05 PM (IST)

    भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर है। शुक्रवार, 28 जून से यहां पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला नॉर्टिंघम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 सात बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। 

    Hero Image

    भारतीय महिला टीम। फाइल फोटो

    नॉर्टिंघम, प्रेट्र। भारतीय महिला टीम अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान परिस्थितियों और मैच स्थलों की विशेषताओं को समझने की कोशिश करेगी। पहला मुकाबला नॉर्टिंघम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी विश्व कप के आयोजन में अभी लगभग एक साल का समय है, लेकिन पिछले साल ग्रुप चरण में बाहर होने वाली भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

    युवा खिलाड़ियों को मिली है जगह

    विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की वापसी के अलावा भारत ने क्रांति गौड़, श्री चरणी और सयाली सतघरे जैसे कुछ नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है। पूरी संभावना है कि शेफाली को स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जाएगा। क्योंकि उमा छेत्री कुछ मैचों में प्रभावित नहीं कर पाई थी।

    स्नेह राणा पर होंगी सभी की निगाहें

    भारत का यह इस साल का पहला टी20I मैच है और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर की वापसी पर सबकी निगाहें रहेंगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम की इस दौरे की शुरुआत हालांकि, अच्छी नहीं रही और उसे दोनों अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा।

    अब उसका मुकाबला नैट साइवर-ब्रंट की अगुआई वाली मजबूत टीम से होगा। इंग्लैंड की टीम में एमी जोंस, टैमी ब्यूमोंट, डैनी व्याट हाज और सोफी एक्लेस्टोन जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। इनके अलावा इंग्लैंड इस्सी वोंग, एलिस कैप्सी और सोफिया डंकले जैसी प्रतिभाशाली युवा खिलाडि़यों को भी मैदान में उतारेगा।

    यह भी पढे़ं- IND W vs ENG W 1st T20I Live Streaming: कब और कैसे फ्री में देखें भारत-इंग्लैंड महिला का लाइव मैच?