Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: टीम को हारता देख बीच मैच जर्सी बदलने लगा पाकिस्तानी फैन, वायरल हुआ VIDEO

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:11 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में नो हैंडशेक विवाद सुर्खियों में हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा से मैच जीतने के बाद हाथ नहीं मिलाया। इस तरह जीत के बाद पूरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का बॉयकॉट किया। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।

    Hero Image
    IND vs PAK Video: टीम को हारता देख बीच मैच जर्सी बदलने लगा पाकिस्तानी फैन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK Viral Video: दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारत की जीत के बाद जहां नो हैंडशेक विवाद पर खूब चर्चा हो रही है, तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वीडियो भारत-पाक मैच के दौरान का है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन को बीच मैच में ही अपनी हरी जर्सी उतारकर नीली भारतीय जर्सी पहनता नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं।

    IND vs PAK: जर्सी बदलता नजर आया पाक फैन

    दरअसल, भारत को पूरे मैच में दबदबा बनाता देख जहां दुबई स्टेडियम में बैठे पाकिस्तान के फैंस के चेहरे पर मायूसी नजर आई तो वहीं, दूसरी ओर एक फैन (Pakistani Fan changes Jersey amid Ind vs Pak match) ने तो टीम को हारता देख जर्सी ही बदल डाली।

    वैसे वह पहले पाकिस्तान की हरी जर्सी पहनकर टीम को चीयर कर रहा था, लेकिन भारत की जीत को देखते हुए बीच मैच में स्टैंड्स पर उस फैन ने ब्लू जर्सी को पहनता हुआ देखा गया। इस वीडियो से पाकिस्तान की बेइज्जती तो जरूर हुई है, लेकिन भारतीय फैंस के लिए ये एक एंटरटेनमेंट का पल बन गया है। उस फैन को न सिर्फ जर्सी बदलते हुए, बल्कि भारत की जर्सी पहनकर टीम की जीत में डांस करते हुए भी देखा जा रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

    भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल

    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप को रोक दिया। मैच में जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट चटकाए।

    वहीं, पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन साहिबज़ादा फरहान ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ शाहीन अफरीदी ने आखिर में 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल थे, लेकिन टीम 20 ओवर में सिर्फ 127/9 ही बना सकी।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन की जिम्मेदार पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने भी 31 रन जोड़े और भारत ने 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की।

    वहीं, सूर्या के बल्ले से निकले विनिंग सिक्स के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया, जिसको लेकर ड्रामा जारी रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने के बजाय सीधे ड्रेसिंग रूम का रुख किया। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में खड़े रह गए और कप्तान सलमान ने नाराज होकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का रुख नहीं किया। 

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान का किया Boycott, ‘सूर्या ब्रिगेड’ ने कप्तान सलमान को नहीं दिया कोई भाव

    यह भी पढ़ें- No Handshake Controversy: हाथ नहीं मिलाया तो भड़क उठा पाकिस्तानी कप्तान, क्या Team India पर अब लगेगा जुर्माना?