Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: बीच मैदान में केएल राहुल से मिलने पहुंचा खास मेहमान, जीत के जश्‍न के बीच किसी ने नहीं किया नोटिस- Video

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:54 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। जीत के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने और ऑस्‍ट्रेलिया को हराने का जश्‍न मना रही थी। तभी मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिस पर किसी का ध्‍यान नहीं गया। केएल राहुल ने विजयी छक्‍का लगाया और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। निर्णायक मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

    Hero Image
    केएल राहुल ने लगाया विनिंग शॉट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। जिस समय भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने और ऑस्‍ट्रेलिया को हराने का जश्‍न मना रही थी, उसी दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिस पर किसी का ध्‍यान नहीं गया। केएल राहुल ने विजयी छक्‍का लगाया और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। निर्णायक मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम जैसे ही मैच जीती, एक फैन बाउंड्री फांदकर मैदान में घुस गया। इसके बाद इस फैन ने केएल राहुल को गले लगा लिया। राहुल को भी शुरुआत में समझ नहीं आया कि यह टीम मेंबर है या कोई फैन। राहुल ने भी बांहें फैलाकर उनका स्वागत किया और गले लगाया। राहुल फैन के साथ जीत का जश्‍न मनाने में मग्‍न थे तभी सुरक्षा में तैनात कर्मी मैदान पर आए और फैन को खींचकर बाहर ले गए।

    केएल राहुल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल की गेंद पर छक्‍का लगाकर भारत को जीत दिलाई। राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इससे पहले केएल राहुल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ भी मैच फिनिश किया था। तब राहुल ने 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्‍ले से 1 चौका और 2 छक्‍के निकले थे।

    ये भी पढ़ें: Steven Smith Retirement: भारत से मिली हार का गम नहीं झेल पाए स्टीव स्मिथ, अचानक ODI को कहा अलविदा

    सेमीफाइनल की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। स्‍टीव स्मिथ ने सबसे ज्‍यादा 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्‍स कैरी ने 61 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन ठोके। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की झोली में 3 विकेट आए। जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 84 रन बनाए। 

    ये भी पढ़ें: 'आखिरी है?...हां,' स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पहले बता दिया था संन्यास का प्लान, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा!