Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng Test सीरीज के बाद Akash Deep का सपना हुआ पूरा, घर में आया नया मेहमान

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:33 PM (IST)

    इंग्‍लैंड दौरे पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली गई। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त हुई। सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज में युवा भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी अपनी गेंदबाजी का लोह मनवाया। अब इंग्‍लैंड से लौटने के बाद आकाश दीप ने अपना सपना पूरा किया है।

    Hero Image
    आकाश दीप ने बल्‍लेबाजी भी की थी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हाल ही में भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे से लौटी है। इस दौरे पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली गई। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्‍त हुई। सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज में युवा भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी अपनी गेंदबाजी का लोह मनवाया। अब इंग्‍लैंड से लौटने के बाद आकाश दीप ने अपना सपना पूरा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड से आने के बाद आकाश दीप ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर कार के साथ तस्‍वीरें शेयर की हैं। तस्‍वरों में वह परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही देखा जा सकता है कि कार का पूजन हो रहा है। कैप्‍शन में आकाश ने लिखा, 'सपना साकार हुआ। चाबियां प्राप्त हुईं। सबसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ।' बता दें कि आकाश ने Toyota की काले रंग की Fortuner ली है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)

    इंग्‍लैंड में आकाश दीप ने 3 मुकाबले खेले। सीरीज का पहला टेस्‍ट लीड्स में खेला गया था। इसमें आकाश को जगह नहीं मिल थी। इसके बाद बर्मिंघम में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, ऐसे में आकाश दीप को जगह मिली। आकाश इस मैच में छा गए और उन्‍होंने कुल 10 विकेट चटकाए। ऐसे में लॉर्ड्स में बुमराह के होने के बाद भी आकाश अंतिम 11 में रहे। हालांकि, इस मुकाबले में उन्‍होंने 1 विकेट ही चटकाया।

    मैनचेस्‍टर में खेले गए चौथे टेस्‍ट में आकाश को जगह नहीं मिली। हालांकि, द ओवल मैदान पर 5वें टेस्‍ट में उन्‍होंने दमरार वापसी की। आकाश ने गेंद ही नहीं बल्‍ले से भी योगदान दिया। उन्‍होंने 2 शिकार करने के साथ ही 66 रन की अहम पारी भी खेली। इसके चलते भारत बड़े स्‍कोर तक पहुंचा और मैच ड्रॉ हो सका।

    आकाश दीप ने अपने करियर में अब तक 10 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 18 पारियों में उन्‍होंने 35.78 की औसत और 3.91 की इकोनॉमी से 28 विकेट चटकाए हैं। 10/187 एक टेस्‍ट में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्‍होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बहन के नाम पर भावुक हुए आकाशदीप, बोले- हमेशा बढ़ाया हौसला

    यह भी पढ़ें- भारत हार रहा था मैच, बाउंड्री रोकने के बजाए फुटबॉल खेलने लगे Akash Deep, कप्‍तान गिल का फूटा गुस्‍सा- Video