Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin IPL Retirement: अश्विन का आखिरी आईपीएल शिकार थे Vaibhav Suryavanshi, जानें उनका पहला विकेट

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:12 PM (IST)

    रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की। सोशल मीडिया पर अश्विन ने एक भावुक नोट लिखा जिसमें उन्होंने आभार जताया। 38 साल के अश्विन ने 2009 में आईपीएल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने आईपीएल में 16 सीजन खेले। इस दौरान स्पिनर 5 फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा रहे। आखिरी बार अश्विन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलने नजर आए थे।

    Hero Image
    आखिरी बार वैभव को किया था आउट। इमेज- एजेंसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की। सोशल मीडिया पर अश्विन ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने आभार जताया। 38 साल के अश्विन ने 2009 में आईपीएल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने आईपीएल में 16 सीजन खेले। इस दौरान स्पिनर 5 फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा रहे। आखिरी बार अश्विन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलने नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ सालों में अश्विन ने आईपीएल में अनुभवी क्रिस गेल से लेकर अजिंक्य रहाणे जैसे सितारों को ढेर किया। अश्विन ने लीग में अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और वह 5वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस बीच आइए जानते हैं कि अश्विन का पहला और आखिरी शिकार कौन था।

    श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा अश्विन के पहले आईपीएल विकेट थे। अश्विन ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में दो विकेट लिए थे। उन्‍होंने दोनों ही शिकार पहले मुकाबले में किए थे। आईपीएल 2009 के 54वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए अश्विन ने संगकारा को नौ गेंदों में सात रन के स्कोर पर कैच एंड बोल्ड कर दिया था। 16 साल बाद अश्विन ने आईपीएल में अपना अंतिम विकेट लिया। उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आउट किया।

    अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने टूर्नामेंट में कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्‍होंने 1 बार 4 विकेट हॉल लिया। 4/34 लीग में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। गेंद के साथ-साथ अश्विन ने बल्‍ले से भी कमाल किया। बल्लेबाजी में उनके प्रदर्शन की बात करें तो अश्विन ने एक अर्धशतक, 64 चौकों और 29 छक्कों की मदद से 833 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL retirement: रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल में विवादों से रहा गहरा नाता, ये 4 कंट्रोवर्सी कोई भूलेगा नहीं!

    यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL Retirement: IPL में हमेशा क्‍यों याद आएंगे रविचंद्रन अश्विन, ये 5 आंकड़ें बता रहे उनकी महानता