Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: 4852 वनडे में पहली बार, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड मैच में बना ऐसा रिकॉर्ड; यकीन कर पाना मुश्किल

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:14 PM (IST)

    India vs New Zealand भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में एक दुर्लभ रिकॉर्ड बना। टीम इंडिया ने दुबई में शानदार प्रदर्शन करके न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराया और ग्रुप-ए में शीर्ष पर रही। भारतीय टीम का अब सेमीफाइनल में सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा जो ग्रुप-बी में दूसरे स्‍थान पर रही थी। जानें भारत-न्‍यूजीलैंड मैच में क्‍या रिकॉर्ड बना।

    Hero Image
    वरुण चक्रवर्ती के सामने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने किया संघर्ष

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत बनाम न्‍यूजीलैंड मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में अपनी अलग पहचान बना ली है। इस मैच में एक दुर्लभ रिकॉर्ड बना, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ। बता दें कि भारत ने न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाने में अहम भूमिका वरुण चक्रवर्ती ने निभाई, जिन्‍होंने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद शमी के बाद एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

    पलट गया इतिहास

    इससे पहले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पांच भारतीय बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। हेनरी ने अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराया था क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बने थे।

    हेनरी और चक्रवर्ती ने पांच-पांच विकेट लेकर दुर्लभ रिकॉर्ड को अंजाम दिया। 4852 वनडे में पहली बार ऐसा हुआ जब दो गेंदबाजों ने समान रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए। चक्रवर्ती और हेनरी दोनों ने 42 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए, जिससे यह दुर्लभ रिकॉर्ड बना। चकवर्ती ने अपने 10 ओवर का कोटा पूरा किया था जबकि हेनरी ने 8 ओवर डाले थे।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

    किसे बनाया शिकार

    मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की थी। तब मैट हेनरी ने शुभमन गिल (2), विराट कोहली (11), हार्दिक पांड्या (42), रवींद्र जडेजा (16) और मोहम्‍मद शमी को अपना शिकार बनाया था।

    इसके बाद चक्रवर्ती ने अपनी स्पिन से कमाल बिखेरा और विल यंग (22), ग्‍लेन फिलिप्‍स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मिचेल सैंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को अपना शिकार बनाया।

    भारत ने लगाई हैट्रिक

    बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने सबसे पहले बांग्‍लादेश, फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान और इसके बाद न्‍यूजीलैंड पटखनी दी। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा, जो ग्रुप-बी में दूसरे स्‍थान पर रही थी।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Anushka Sharma ने Rohit Sharma के बेटे के साथ जमकर की मस्‍ती, वायरल हो गया क्‍यूट Video