Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह अजीब है', Shreyas Iyer को एशिया कप में नहीं चुने जाने से AB de Villiers हैरान; गुस्‍से में कह गए बहुत कुछ

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। एबी डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने इस फैसले को अजीब बताया और कहा कि इसके पीछे कोई क्रिकेट संबंधी कारण नहीं है।

    Hero Image
    एबी डिविलियर्स को नहीं मिला मौका। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलने पर कई क्रिकेटर हैरानी जता चुके हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी इस लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने इस फैसले को अजीब बताया और कहा कि इसके पीछे कोई क्रिकेट संबंधी कारण नहीं है।

    आईपीएल में चला था बल्‍ला

    अय्यर की कप्‍तानी वाली पंजाब‍ किंग्‍स आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, निर्णायक मैच में उन्‍हें आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2025 में श्रेयस ने भी कमाल की बल्‍लेबाजी की थी। उन्‍होंने 18वें सीजन में 17 मुकाबले खेले थे। इस दौरान पंजाब के कप्‍तान ने 50.33 की औसत और 175.07 की स्‍ट्राइक रेट से 604 रन जड़ दिए थे।

    चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए थे रन

    अय्यर के प्रदर्शन को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्‍हें एशिया कप 2025 टीम में जरूर मौका मिलेगा। उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 243 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर की जमकर तारीफ भी की थी।

    वह काफी मैच्योर हो गए

    डिविलियर्स ने एक्स पर लाइव चैट के दौरान कहा कि वह इस अनदेखी से हैरान हैं। यह मुश्किल है, दोस्तों। मैं अभी टीम की समीक्षा कर रहा था। मैं सोच रहा था कि हम श्रेयस को कहां फिट कर सकते हैं? मुझे लगता है कि श्रेयस सबसे ज्‍यादा परेशान करेगा क्योंकि उसने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। वह काफी मैच्योर हो गया है, उसने नेतृत्व के कई गुण दिखाए हैं। लेकिन कौन जानता है कि बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है? मैं नहीं, आप लोग नहीं। शायद श्रेयस को भी नहीं पता।"

    2023 से नहीं खेली टी20I

    पूर्व प्रोटियाज कप्तान ने सुझाव दिया कि नॉन-क्रिकेटिंग फैक्‍टर ने निर्णय को प्रभावित किया हो सकता है। कभी-कभी जब यह दो खिलाड़ियों के बीच 50-50 कॉल होता है, तो मैं हमेशा उस व्यक्ति को चुनता जो दूसरे प्‍लेयर्स का उत्‍थान करे।" अय्यर ने दिसंबर 2023 के बाद से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

    डिविलियर्स ने कहा, "शायद वहां बहुत सारे कप्तान हैं। मुझे कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह अजीब है कि इतना अच्छा खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पा रहा है, खासकर उस नेतृत्व क्षमता को देखते हुए जो वह लेकर आ रहा है। शायद एक दिन सच्चाई सामने आ जाएगी और हमें पता चल जाएगा कि श्रेयस टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए क्यों संघर्ष कर रहा है।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने पर भड़का भारतीय दिग्‍गज! श्रेयस अय्यर के पक्ष में कही बड़ी बात

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेटर ने चुनी 'स्‍पेशल टीम', श्रेयस अय्यर को सौंपी कप्‍तानी; यशस्‍वी-पंत को दिया मौका