Graeme Cremer: 7 साल बाद टीम में वापसी को तैयार यह खिलाड़ी, क्रिकेट छोड़कर गोल्फ में आजमाया हाथ
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ग्रीम क्रेमर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। क्रेमर ने 2016-18 तक जिम्बाब्वे की कप्तानी भी की थी। फिर उन्होंने क्रिकेट छोड़कर गोल्फ की ओर रुख किया। क्रेमर से पहले ब्रेंडन टेलर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। न्यूजीलैंड से खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टेलर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ग्रीम क्रेमर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। 38 वर्षीय क्रेमर वर्तमान में जिम्बाब्वे में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की योजना में शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले ब्रेंडन ट्रेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई।
गौरतलब है कि क्रेमर ने 2016-18 तक जिम्बाब्वे की कप्तानी भी की थी। फिर, उन्होंने क्रिकेट छोड़कर गोल्फ की ओर रुख किया। वह अपने परिवार के साथ यूएई में बस गए, जहां उनकी पत्नी एक एयरलाइन में पायलट के रूप में कार्यरत हैं। हाल ही में वह जिम्बाब्वे की नेशनल प्रीमियर लीग में लौटे हैं। वह गत विजेता ताकाशिंगा पैट्रियट्स 1 के लिए खेल रहे हैं। वह केवल दो मैचों में ही लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
3 अगस्त को उन्होंने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे ताकाशिंगा को 6 विकेट पर 263 रन का बचाव करते हुए 134 रन से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 19 टेस्ट मैचों में 57 विकेट लिए हैं और 96 वनडे मैचों में 119 विकेट लिए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों में 18.85 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।
जिम्बाब्वे की स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, वापसी करना अद्भुत है। क्वेक्वे कई सालों तक मेरा घरेलू मैदान रहा है, इसलिए ताकाशिंगा जो एक बहुत ही प्रतिष्ठित क्लब है, का हिस्सा बनना और वहां जाना बहुत अच्छा लगा। उन्होंने टीम में मेरा स्वागत किया और टीम का माहौल अद्भुत था। मैं इस शुरुआत से वाकई बहुत खुश हूं।
क्रेमर और ब्रेंडन टेलर हैं दोस्त
क्रेमर की वापसी से पहले ही जिम्बाब्वे के लिए चार साल बाद दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर की वापसी हुई। टेलर को आईसीसी के एंटी करप्शन नियमों के उल्लंघन के कारण लगभग चार साल का बैन झेलना पड़ा। टेलर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की तैयारी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 61 रन बनाए। क्रेमर ने कहा कि वह ब्रेंडन के करीबी दोस्त हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए फिर से बल्लेबाजी करते देखकर बहुत खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।