Gautam Gambhir ने 'सबसे स्टाइलिश' भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया, विराट कोहली को दिया 'देसी ब्वॉय' का टैग
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में शिरकत की और कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने इस दौरान सबसे स्टाइलिश भारतीय खिलाड़ी के नाम का भी खुलासा किया। गौतम गंभीर आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की कोचिंग करेंगे और उनका लक्ष्य खिताब की रक्षा करना होगा। जानें गंभीर ने किसे सबसे स्टाइलिश प्लेयर करार दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच में शिरकत की। गंभीर एशिया कप से पहले छोटे ब्रेक पर हैं। उन्होंने डीपीएल के मैच में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।
गंभीर से कई मजेदार टाइटल पूछे गए, जिसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों के नाम का चयन किया। चलिए आपको बताते हैं कि गंभीर ने किन सवालों के जवाब दिए और किस क्रिकेटर के नाम से टाइटल को चुना।
- क्लच - सचिन तेंदुलकर
- देसी ब्वॉय - विराट कोहली
- स्पीड - जसप्रीत बुमराह
- गोल्डन आर्म - नीतिश राणा
- मोस्ट स्टाइलिश - शुभमन गिल
- मिस्टर कंसिस्टेंट - राहुल द्रविड़
- रन मशीन - वीवीएस लक्ष्मण
- मोस्ट फनी - ऋषभ पंत
- डेथ ओवर स्पेशलिस्ट - बुमराह का जिक्र करना चाहूंगा, लेकिन उनका नाम पहले ही ले चुका हूं तो जहीर खान।
View this post on Instagram
इंग्लैंड दौरे पर किया प्रभावित
बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग सवालों के घेरे में थी। उनके कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने कई शिकस्त सही, लेकिन इस दौरान टीम बदलाव के दौर से गुजरी। भारत ने गंभीर की कोचिंग में 15 में से केवल 5 जीत दर्ज की। मगर इंग्लैंड दौरे पर उनकी काफी तारीफ हुई, जहां भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।
आकाशवाणी में गंभीर का जिक्र
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर की कोचिंग के बारे में खुलकर अपने विचार रखे। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'गौतम गंभीर ने 15 टेस्ट में कोचिंग की, जिसमें से भारत ने 5 जीते जबकि 8 गंवाएं और दो ड्रॉ रहे। जीत का प्रतिशत 33.33 रहा जो कि अच्छा नहीं है। हालांकि, यह भी सच है कि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरी और यह बदलाव दर्दनाक रहे।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'भारत ने टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा संघर्ष किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जो हुआ वो हैरानीभरा व चिंताजनक रहा। वो वाकई खराब सीरीज रही। फिर आप ऑस्ट्रेलिया गए, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर खत्म हुए। वो वहां रिटायर नहीं हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेले।'
एशिया कप खिताब जीतना लक्ष्य
गौतम गंभीर अब एशिया कप में भारतीय टीम की कोचिंग करेंगे, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारत इस टूर्नामेंट का गत विजेता है और उसका लक्ष्य अपने खिताब की रक्षा करना होगा। 2026 टी20 वर्ल्ड कप के हिसाब से भी यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हैं, जिससे भारतीय टीम को सही टीम संयोजन बनाने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।