Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup से पहले कोच गौतम गंभीर ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद, सुबह 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 01:40 PM (IST)

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्‍वतंत्रता दिवस पर मध्‍य प्रदेश में उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। गंभीर ने अपनी पत्‍नी और दोनों बेटियों के साथ महाकालेश्‍वर मंदिर में दर्शन किए। गौतम गंभीर सुबह 4 बजे भस्‍म आरती में भी शामिल हुए। भारतीय टीम अब एशिया कप की तैयारियों में जुटेगी जिसका शुभारंभ 9 सितंबर को होगा।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। गंभीर ने स्‍वतंत्रता दिवस पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर सुबह 4 बजे भस्‍म आरती में शामिल हुए। 43 साल के गंभीर ने कहा कि वो तीसरी बार महाकाल के दर्शन करने में सफल रहे। उन्‍होंने साथ ही कहा- मेरी प्रार्थना है कि भगवान का आशीर्वाद मेरे परिवार और देशवासियों पर बना रहे।

    देशभक्ति का दिया संदेश

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर फोटो पोस्‍ट कर लिखा, 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद।' इस फोटो में गंभीर हाथ में बल्‍ला थामे जोशभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।

    एशिया कप पर नजरें

    गौतम गंभीर आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन है और गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में वो अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए आठ टीमें प्रतिस्‍पर्धा करेंगी।

    बता दें कि भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें पाकिस्‍तान, ओमान और यूएई से उसे भिड़ना होगा। ग्रुप-बी में अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को रखा गया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करेंगी। फिर टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    टीम चयन पर ध्‍यान

    बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्‍त को होगी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में जगह पाने के कई दावेदार हैं, जिसके चलते चयनकर्ताओं की सिरदर्दी काफी बढ़ने वाली है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कौनसा खिलाड़ी जगह पाने में कामयाब होगा और किस खिलाड़ी के हाथ निराशा लगेगी।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup India squad: इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, सूर्यकुमार यादव बने रहेंगे कप्तान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, भारत का केवल एक खिलाड़ी है शामिल