Asia Cup से पहले कोच गौतम गंभीर ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद, सुबह 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। गंभीर ने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। गौतम गंभीर सुबह 4 बजे भस्म आरती में भी शामिल हुए। भारतीय टीम अब एशिया कप की तैयारियों में जुटेगी जिसका शुभारंभ 9 सितंबर को होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
गंभीर सुबह 4 बजे भस्म आरती में शामिल हुए। 43 साल के गंभीर ने कहा कि वो तीसरी बार महाकाल के दर्शन करने में सफल रहे। उन्होंने साथ ही कहा- मेरी प्रार्थना है कि भगवान का आशीर्वाद मेरे परिवार और देशवासियों पर बना रहे।
Ujjain, Madhya Pradesh: Indian cricket team head coach Gautam Gambhir offered prayers at the Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple pic.twitter.com/CGNiT1lEM7
— IANS (@ians_india) August 15, 2025
देशभक्ति का दिया संदेश
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर फोटो पोस्ट कर लिखा, 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद।' इस फोटो में गंभीर हाथ में बल्ला थामे जोशभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं।
My country, my identity, my life! Jai Hind!🇮🇳#IndependenceDay pic.twitter.com/seiUpwc8so
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2025
एशिया कप पर नजरें
गौतम गंभीर आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन है और गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में वो अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के लिए आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।
बता दें कि भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें पाकिस्तान, ओमान और यूएई से उसे भिड़ना होगा। ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को रखा गया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी। फिर टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
टीम चयन पर ध्यान
बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को होगी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में जगह पाने के कई दावेदार हैं, जिसके चलते चयनकर्ताओं की सिरदर्दी काफी बढ़ने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसा खिलाड़ी जगह पाने में कामयाब होगा और किस खिलाड़ी के हाथ निराशा लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।