Gautam Gambhir Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं गंभीर? जानिए कहां-कहां से होती है कमाई
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। गंभीर को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। बतौर हेड कोच 2027 जुलाई तक उनका कार्यकाल रहेगा। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Birthday। कहते हैं सफलता से बड़ा जीवन में कुछ नहीं होता। अगर किसी चीज को पाने की चाहत सच्ची हो तो सफलता खुद-ब-खुद एक दिन आपके कदम चूमती है। ऐसा ही भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के साथ हुआ है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले और कई अहम मौकों पर टीम को जीत भी दिलाई।
गंभीर ने इसके अलावा आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरी। बतौर कप्तान केकेआर टीम को गंभीर ने दो बार आईपीएल का खिताब जिताया और फिर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में ही दो अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए मेंटर की भूमिका निभाई।
लेकिन भला कौन जानता था, खुद गंभीर को ये नहीं पता था कि उनकी लीडरशिप की कला उन्हें एक दिन उसी टीम का हेड कोच बना देगी, जिसके लिए वह क्रिकेट खेला करते थे। 2024 में हाल ही में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया गया। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। ऐसे में गंभीर के बर्थडे पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ।
Gautam Gambhir Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं गंभीर?
दरअसल, गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की तरफ से गंभीर ने 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे और 251 टी20 मैच खेले हैं। साल 2003 से लेकर 2016 तक गंभीर ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला और फिर साल 2019 में उन्हें 17वीं लोकसभा के लिए भाजपा से टिकट मिला।
2023 तक गंभीर दिल्ली से सांसद रहे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया और 9 जुलाई 2024 आज उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है। गौतम गंभीर की नेटवर्थ के बारे में अगर बात करें, तो टीम इंडिया के नए हेड कोच की नेटवर्थ करीब 32 डॉलर मिलियन यानी भारतीय रुपयों में 265 करोड़ रुपए हैं।
उनकी कमाई सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि अलग-अलग ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से होती है। गंभीर ने कई शेयर में, रेस्टरेंट में पैसे निवेश करें हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के स्पोर्ट्स पैनल में गंभीर को कमेंट्री करते हुए देखा जाता है। कैश की बात करें गौतम गंभीर ने करीब 115000 रुपये का कैश है। उन्होंने शेयर बाजार में खूब पैसा लगाया है।यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir को आखिर क्यों बनाया गया Team India का Head Coach? ये है प्रमुख कारण
दो बार बतौर केकेआर कप्तान आईपीएल का खिताब जीतने पर गंभीर को करीब 95 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के तौर पर उन्हें हर सीजन के लिए 3.5 करोड़ रुपये मिलते थे। केकेआर के मेंटर के रूप में उन्हें करीब 25 करोड़ रुपये एक सीजन के लिए मिले। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और उनकी वहां से भी मोटी कमाई हुई।