Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोचिंग छोड़ दो' रांची में गौतम गंभीर पर आग बबूला हुआ फैन, टेस्ट सीरीज गंवाने पर निकाला गुस्सा

    Updated: Sat, 29 Nov 2025 06:12 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। वह पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर तो हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    रांची में फैंस ने गौतम गंभीर पर कसा तंज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं तब से टेस्ट में भारत का प्रदर्शन लगातार गिरता रहा है। न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने भी भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हरा दिया। गंभीर इस समय आलोचकों के निशाने पर तो हैं हीं, साथ ही फैंस भी उनसे जमकर गुस्सा हो रहे हैं। रांची में गंभीर को इस गुस्से का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है। ये मैच रविवार को जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है। रांची में जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी तभी एक फैन ने स्टैंड से चिल्लाते हुए गंभीर पर तंज कसा और जमकर अपनी भड़ास निकाली।

    'वर्ल्ड कप भूल जाओ'

    इस फैन का कहना है कि गौतम गंभीर को कोचिंग छोड़ देनी चाहिए और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को भूल जाना चाहिए। फैन ने स्टैंड से चिल्लाते हुए कहा, "3-0 घर में (न्यूजीलैंड के खिलाफ), अफ्रीका के सामने 1-0 (2-0)कोचिंग छोड़ दो। साउथ अफ्रीका के सामने घर में नहीं जीत सकते, 2027 का वर्ल्ड कप भूल जाओ।"

    फैन ने जब ये बात कही तब गंभीर सपोर्ट स्टाफ के साथ अपना वर्कआउट कर रहे थे और रनिंग कर रहे थे। उन्होंने ये बातें साफ तौर पर सुनी, लेकिन किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

    जमकर हो रही है आलोचना

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर भी गंभीर हैं। गंभीर को लेकर कई दिग्गजों का मानना है कि उन्हें वनडे और टी20 की कोचिंग ही मिलनी चाहिए जबकि टेस्ट की कोचिंग से उन्हें हटा देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: रांची में मैच देखने आएंगे एमएस धोनी! टीम इंडिया के कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: बारबाटी स्टेडियम में T20 की तैयारी को लेकर OCA ने की बैठक, सुरक्षा और व्यवस्था पर जोर