Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लेन मैक्सवेल ने दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, वॉर्नर की बराबरी की तो सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:34 PM (IST)

    AUS vs SA 3rd T20I दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्‍होंने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मैक्सवेल ने अपनी पावर-हिटिंग से मुकाबला जिताया।

    Hero Image
    ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने लगाया अर्धशतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    उन्‍होंने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मैक्सवेल ने अपनी पावर-हिटिंग से मुकाबला जिताया। मैच में उन्‍होंने गजब की फील्डिंग भी की। मैक्सवेल ने डेवाल्ड ब्रेविस का कैच लपका और वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड वॉर्नर की बराबरी की

    मैक्‍सवेल और वॉर्नर टी20 इंटरनेशनल में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई हैं। दोनों ने अब तक 62-62 कैच लपके हैं। लिस्‍ट में एरोन फिंच हैं, जिनके नाम 50 कैच हैं। वहीं स्‍टीव स्मिथ ने 41 और मिचेल मार्श ने 34 कैच लपके हैं।

    मैक्‍सवेल ने लगाए 2 सिक्‍स

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्‍होंने 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में कंगारू ऑलराउंडर ने 8 चौके और 2 सिक्‍स जड़े। इसके साथ ही उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया। मैक्‍सवेल अब टी20 इंटरनेशनल में छठे सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्‍होंने 124 मैच की 114 पारियों में 148 हवाई फायर किए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 146 छक्‍के जड़े हैं।

    टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के रोहित शर्मा के नाम हैं। इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रोहित ने 205 सिक्‍स लगाए थे। लिस्‍ट में मार्टिन गप्टिल (173), मुहम्मद वसीम (168), जोस बटलर (160) और निकोलस पूरन (149) भी हैं। अब इस लिस्‍ट में मैक्‍सवेल भी आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Tim David की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल, ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही टी20 में साउथ अफ्रीका को रौंदा

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Dewald Brevis के तूफान पर मार्श-मैक्‍सवेल ने फेरा पानी, ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज पर जमाया कब्‍जा