Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Ganguly: पड़ोसन डोना को दिल दे बैठे थे गांगुली, प्यार में हद से गुजर गए दादा, दो बार रचाई शादी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 01:32 PM (IST)

    Sourav Ganguly and Wife Dona Love Storyक्रिकेट की फील्ड पर दादा ने बतौर बल्लेबाज और कैप्टन कई उपलब्धियां हासिल की। इंटरनेशनल करियर की तरह ही गांगुली की लव स्टोरी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही। हालांकि दादा अपने प्यार को पाने के लिए सभी हदों से गुजर गए। दादा बचपन में ही अपनी पड़ोसन डोना के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे।

    Hero Image
    Sourav Ganguly and Wife Dona Love Story

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट की फील्ड पर दादा ने बतौर बल्लेबाज और कैप्टन कई उपलब्धियां हासिल की। इंटरनेशनल करियर की तरह ही गांगुली की लव स्टोरी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही। हालांकि, दादा अपने प्यार को पाने के लिए सभी हदों से गुजर गए। आप शायद ही जानते होंगे कि गांगुली और उनकी वाइफ डोना की दो बार शादी भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसन के प्यार में क्लीन बोल्ड दादा

    दरअसल, सौरव गांगुली और डोना का प्यार बचपन में ही परवान चढ़ने लगा था। डोना गांगुली के पड़ोस में रहती थीं और दोनों का अक्सर मिलना-जुलना रहता था। गांगुली और डोना का स्कूल अलग था, ऐसे में अपने प्यार से मिलने के लिए दादा छुप-छुपकर मिलने भी जाया करते थे। हालांकि, डोना और गांगुली के परिवार में ज्यादा नहीं बनती थी और हमेशा खींचतान रहता था।

    गांगुली ने किया प्रपोज

    साल 1996 में इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सौरव गांगुली ने डोना ने प्रपोज किया। दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे का होना चाहते थे, लेकिन दोनों ही फैमिली को यह मंजूर नहीं था। यही वजह थी कि डोना और गांगुली को चोरी छुपे मिलना पड़ता था।

    गांगुली और डोना ने की कोर्ट मैरिज

    इंग्लैंड दौरा सौरव गांगुली के लिए शानदार रहा। इंग्लिश सरजमीं से लौटते ही दादा ने डोना के साथ शादी करने का फैसला किया। गांगुली और डोना एक दोस्त की मदद से कोर्ट मैरिज करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे। हालांकि, मीडिया में यह बात फैल गई और दोनों को बिना शादी किए ही वहां से बचकर निकलना पड़ा। इसके बाद 12 अगस्त 1996 में गांगुली और डोना ने चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि, दोनों ने अपने परिवारवालों को इसके कानों-कान खबर नहीं लगने दी।

    1997 में फिर रचाई शादी

    गांगुली और डोना की कोर्ट मैरिज को एक साल भी नहीं हुआ था कि यह बात घरवालों को पता लग गई। इसके बाद दोनों परिवारों ने जमकर विरोध किया, लेकिन आखिर में वह इन दोनों के प्यार के आगे झुकने को तैयार हो गए। 21 फरवरी 1997 को दादा और डोना ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दोबारा शादी रचाई।