भारतीय स्टार ने एशिया कप के लिए चुनी टीम, संजू सैमसन को ही कर दिया बाहर; इस विकेटकीपर को दी जगह
एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम एलान होगा। 15 सदस्यीय टीम के लिए कहीं ज्यादा प्लेयर लाइन में हैं। ऐसे में तय है कि कुछ बड़े सितारों को भी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलेगी। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के टीम में जगह बनाने की संभावना कम है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपनी टीम चुनी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम एलान होगा। 15 सदस्यीय टीम के लिए 30 से ज्यादा प्लेयर लाइन में हैं। ऐसे में तय है कि कुछ बड़े सितारों को भी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलेगी। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के टीम में जगह बनाने की संभावना कम है।
जबकि श्रेयस अय्यर जैसे अन्य सितारे भी अंतिम 15 में जगह नहीं बना पाएंगे। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में गिल और अय्यर दोनों को शामिल किया है। हरभजन ने कुछ कड़े फैसले भी लिए हैं, जिसमें भारत के टी20I टीम के तीन नियमित सदस्यों को बाहर रखा गया है।
पंत और राहुल को दी तरजीह
हरभजन ने ऋषभ पंत और केएल राहुल को अपने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में चुना। उन्होंने संजू सैमसन को नहीं चुना। संजू पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। भज्जी ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम से बाहर कर दिया है। हरभजन ने कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर चुना! साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को अन्य स्पिन गेंदबाजी विकल्पों के रूप में चुना।
हरभजन ने कहा कि शुभमन गिल को शामिल करना जरूरी है। टी20 इंटरनेशनल में उनकी क्षमताओं को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। हरभजन ने TOI से बातचीत में कहा, "हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन आप शुभमन गिल को कम नहीं आंक सकते। वह एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो किसी भी फॉर्मेट में ढल सकते हैं। वह ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं।"
गिल को दी जगह
हरभजन ने कहा, "मेरी राय में गिल टी20 खेल सकते हैं और यहां तक कि हर फॉर्मेट में दबदबा भी बना सकते हैं। हम फैंस हर गेंद पर चौके और छक्के देखने के आदी हैं, लेकिन आपको ऐसे बल्लेबाज भी चाहिए जो लंबी पारी खेल सकें और जरूरत पड़ने पर टीम को बचा सकें।"
भारत की टी20 विश्व कप 2007 विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय स्पिनर ने भी जोरदार दावेदारी पेश की। हरभजन ने आईसीसी टी20I रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में जगह नहीं दी। उनकी जगह हरभजन ने श्रेयस अय्यर को चुना और ऑलराउंडर रियान पराग को भी अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी।
हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।