टी20 वर्ल्ड कप जीत की एनिवर्सरी पर हार्दिक पांड्या ने कह डाली बहुत बड़ी बात, पूरे भारत को दिया मैसेज
भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन एक साल पहले टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस जीत की पहली एनिवर्सरी पर हार्दिक पांड्या ने एक भावुक पोस्ट किया है और पूरे देश को एक मैसेज दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन एक साल पहले टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर ये खिताब जीता था और 17 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया था। इस ऐतिहासिक जीत की एनिवर्सरी पर उस मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या भावुक हो गए हैं।
पांड्या ने उस मैच में अहम समय पर हेनरिक क्लासेन का विकेट निकाला था। आखिरी ओवर उन्हीं के हिस्से आया था जिसमें सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था। इसी कैच ने भारत की जीत पक्की कर दी थी। इससे पहले भारत ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ये कमाल किया।
यह भी पढ़ें- हार के बाद ऋषभ पंत ने खुद को दी सजा, व्हॉट्सएप किया अनइंस्टॉल, फोन कर दिया बंद
कभी नहीं भूलूंगा ये दिन
पांड्या ने उस ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए लिखा है कि वह इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे और पूरा भारत भी नहीं भूलेगा। पांड्या ने वर्ल्ड कप जीत का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, "ये दिन मैं कभी नहीं भूलूंगा। ये दिन हम सभी कभी नहीं भूलेंगे। हम सभी के लिए, भारत।"
साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। वह जीत के करीब थी। भारतीय टीम ने वापसी की और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने का अरमान धरा का धरा रह गया। इस हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जमकर रोए थे। टीम वहां से मैच हारी थी जहां से जीत पक्की लग रही थी। 30 गेंदों पर उसे 30 रनों की जरूरत थी। क्लासेन और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज बाकी थे, फिर भी साउथ अफ्रीका को जीत नहीं मिली थी। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई थी।
A day I'll never forget. A day we'll never forget. For all of us, India 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/gWxxbdcCv0
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 29, 2025
ऐसा रहा था मैच
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और सात विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 59 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए थे। शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बना अहम योगदान दिया था।
साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 20 ओवरों के बाद आठ विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई थी। उसके लिए क्लासेन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों का सामना कर दो चौके और पांच छक्के मारे थे। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए थे जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।