Hardik Pandya Watch: हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत चौंका देगी, एशिया कप की प्राइज मनी से भी है महंगी
Hardik Pandya Watch Cost एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पांड्या अपने हेयरस्टाइल और घड़ी की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने ग्रे शेड में बाल कराए हैं और प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरएम 27-04 घड़ी पहनी जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो एशिया कप की प्राइज मनी से लगभग 8 गुना ज्यादा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Watch Cost: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 से पहले हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान हाथ उनके नए हेयरस्टाइल और उनकी घड़ी की वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है। एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पांड्या ने अपने बालों को ग्रे शेड में कराया है।
वहीं, ब्लैक दाढ़ी के साथ वह एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरएम 27-04 की घड़ी को पहनकर हार्दिक खेलने उतरे थे। इस घड़ी की कीमत जानकर हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इसकी कीमत एशिया कप की प्राइज मनी से करीबन 8 गुना ज्यादा बताई जा रही है।
Hardik Pandya की घड़ी की कीमत कितनी?
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से अबूधाबी में होना है, जहां अफगानिस्तान का मुकाबला हांगकांग से होगा। एक दिन बाद 10 सितंबर को भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। उनका सामनी यूएई से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप जीतने वाली टीम को करीब 2.6 करोड़ रुपये की इनाम राशि मिलेगी। वहीं, एशिया कप की प्राइज मनी के बीच हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत की खूब चर्चा हो रही है।
हार्दिक (Hardik Pandya Watch Cost) को प्रैक्टिस सेशन के दौरान रिचर्ड मिल आरए 27-04 घड़ी पहने देखा गया था। इस घड़ी का वजन 30 ग्राम के करीब है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये के करीब हैं। बता दें कि ये घड़ी खासतौर पर टेनिस लीजेंड राफेल नाडल के लिए बनाई जाती हैं, इसलिए इसे राफेल नडाल एडिशन भी कहते हैं।
View this post on Instagram
Asia Cup में भारत का यूएई से पहला मैच
भारत का एशिया कप 2025 में पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा, जिसके बाद 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा। वहीं, अबू धाबी में ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को भारत अपने ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलेगा।
बता दें कि आठ बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर भारत टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम बनी है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup T20: एशिया कप टी20 के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या का नया लुक वायरल
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: फाइनल पर नजरें टिकाए टीम इंडिया, चीन के विरुद्ध करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।