'मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे', हार के बाद Harry Brook ये क्या बोल गए
हैरी ब्रूक ने पांचवें टेस्ट की अंतिम सुबह अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ब्रूक ने कहा कि मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की वह इस सफलता का हकदार था।

विशेष संवाददाता, जागरण, लंदन: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पांचवें टेस्ट की अंतिम सुबह अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर द्वारा इंग्लैंड टीम के प्लेयर ऑफ द सीरिज चुने गए ब्रूक ने कहा कि मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की, वह इस सफलता का हकदार था। उसने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और फिनिश भी। ब्रूक ने कहा कि मुझे लगा था कि भारी रोलर फिराये जाने के बाद पिच सपाट होगी, लेकिन बादल होने से गेंद घूम रही थी। वोक्स ( चोटिल क्रिस) को उतरना ही था लेकिन बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके।
उन्होंने कहा कि जब मैं और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी पारी अच्छी चल रही थी लेकिन इस सीरीज में काफी उतार चढाव देखने को मिले हैं और फिनिश भी उसी तरह से हुआ। मैं मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता था। उन्होंने कहा कि मैंन सीरीज में ठीक ठाक खेला लेकिन जीत नहीं पाने का मलाल रहेगा। काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।