Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे', हार के बाद Harry Brook ये क्‍या बोल गए

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    हैरी ब्रूक ने पांचवें टेस्ट की अंतिम सुबह अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ब्रूक ने कहा कि मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की वह इस सफलता का हकदार था।

    Hero Image
    हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में लगाया शतक। इमेज- एक्‍स

     विशेष संवाददाता, जागरण, लंदन: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पांचवें टेस्ट की अंतिम सुबह अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर द्वारा इंग्लैंड टीम के प्लेयर ऑफ द सीरिज चुने गए ब्रूक ने कहा कि मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की, वह इस सफलता का हकदार था। उसने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और फिनिश भी। ब्रूक ने कहा कि मुझे लगा था कि भारी रोलर फिराये जाने के बाद पिच सपाट होगी, लेकिन बादल होने से गेंद घूम रही थी। वोक्स ( चोटिल क्रिस) को उतरना ही था लेकिन बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके।

    उन्होंने कहा कि जब मैं और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी पारी अच्छी चल रही थी लेकिन इस सीरीज में काफी उतार चढाव देखने को मिले हैं और फिनिश भी उसी तरह से हुआ। मैं मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता था। उन्होंने कहा कि मैंन सीरीज में ठीक ठाक खेला लेकिन जीत नहीं पाने का मलाल रहेगा। काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 93 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने नहीं देखी ऐसी रिकॉर्ड जीत

    यह भी पढ़ें- 'यह खेल बदलने वाला पल था', हैरी ब्रूक का कैच लपकने में हुई गलती पर Mohammed Siraj ने अब तोड़ी चुप्‍पी