'इज्जत और जिल्लत देने वाला...', हसीन जहां की पोस्ट ने मचाई सनसनी; निशाने पर फिर Mohammed Shami!
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जो काफी वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को शमी को वाइफ हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान प्रति माह 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उनकी यह पोस्ट चर्चा में आ गई है।
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस पोस्ट पर उन्होंने उर्दू और हिंदी में लिखा, 'इज्जत और जिल्लत देने वाला सिर्फ अल्लाह है।' इसके साथ ही हसीन ने कैप्शन भी लिखा, 2018 से 2025 तक का सफर काफी दर्दनाक रहा है। सौभाग्य से मेरी सारी प्रार्थनाएं तब पूरी हुईं जब मेरी मुलाकात इम्तियाज अहमद (एडवोकेट, हाईकोर्ट, कलकत्ता) से हुई। वह एक अच्छे एडवोकेट होने के साथ-साथ शेर जैसे बड़े दिल वाले अच्छे इंसान भी हैं। शुरू में मैंने उनसे मोहम्मद शमी द्वारा उकसाए गए किसी व्यक्ति द्वारा मेरे और मेरी बेटियों के खिलाफ धारा 341/323/307/406/34/504/120बी के तहत सूरी पुलिस स्टेशन में 17 मई 2021 को दर्ज एफआईआर के संबंध में चर्चा की।
अल्लाह ने इम्तियाज अहमद को चुना
उन्होंने लिखा, यह खास था जब इम्तियाज भाई ने मेरा केस लिया और कार्यवाही को रद करने की मांग करते हुए धारा 482 सीआरपीसी के तहत एक आवेदन में माननीय न्यायालय के समक्ष बहस की। 8 अक्टूबर 2024 के एक आदेश और निर्णय द्वारा माननीय न्यायालय पूरी कार्यवाही को रद्द करने की कृपा कर रहा था, जो पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत थी। मुझे विश्वास हो गया और मुझे एहसास हुआ कि अल्लाह ने मेरे मामलों में मेरा बचाव करने के लिए सही व्यक्ति इम्तियाज अहमद को चुना है।
इम्तियाज भाई सुनहरे दिल वाले फरिश्ते
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर लिखा, शुरू में मुझे इम्तियाज भाई मिले और मेरी राय थी कि वे बहुत मेहनती हैं और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं। बाद में जैसे-जैसे दिन बीतते गए मुझे एहसास हुआ कि इम्तियाज भाई एक सुनहरे दिल वाले फरिश्ते हैं। उन्होंने मेरे भरण-पोषण के मामले को स्वीकार करने के लिए सहमति व्यक्त की और न्यायालय में बहस की। उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के लिए प्रार्थना करूंगी। सत्य मेव जयते
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।