Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 साल में पहली बार... Hayley Matthews ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्ट्रेचर पर लौटीं पवेलियन; वापस आकर जड़ा शतक

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:28 PM (IST)

    वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने लाहौर में महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह एक वनडे मैच में चार विकेट और शतक बनाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं। हेली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले चार विकेट चटकाए इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए चोटिल होने बावजूद नाबाद 114 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    हेली मैथ्यूज ने महिला वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के एक मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने इतिहास रच दिया। वह वनडे मैच में चार विकेट और 90 से ज्याद रन बनाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं। मैच के दौरान मैथ्यूज चोटिल हो गईं थी और स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर चली गईं थी। हालांकि, हेली की कप्तानी पारी के बाद भी रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर पाकिस्तान में खेला जा रहा है। पहले दिन दो मैच खेले गए। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड का सामना हुआ। रोमांचक मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज जख्मी होने के बावजूद बल्लेबाजी करने पहुंची। उन्होंने शतक भी लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई। हालांकि, हेली मैथ्यूज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

    52 साल में हुआ पहली बार

    दरअसल, हेली मैथ्यूज ने पहले गेंदबाज में कमाल करते हुए 56 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 114 रन की शतकीय पारी खेली। इस उम्दा प्रदर्शन के चलते हेली मैथ्यूज ने वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह वनडे में पहली ऐसी कप्तान बनीं, जिन्होंने एक ही मैच में चार विकेट और 90 से ज्यादा रन की पारी खेली है। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास के 52 साल में पहली बार हुआ है।

    स्ट्रेचर पर जाना पड़ा मैदान से बाहर

    244 रनों का पीछा करते हुए मैथ्यूज को ऐंठन के कारण स्ट्रेचर पर ले जाया गया। यह घटना मैच के 40वें ओवर में हुई, जब विंडीज को अंतिम 10 ओवर में 51 रन की जरूरत थी। मैथ्यूज 99 गेंद पर 95 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन बढ़ते ऐंठन के दर्द को सहन नहीं कर पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। हालांकि, 9वां विकेट गिरने के बाद वह वापस मैदान पर आईं और शानदार शतक जड़ा।

    वेस्टइंडीज को मिली शिकस्त

    स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेगन मैकॉल (45) और सारा ब्राइस (55) की पारी की बदौलत 45 ओवर में 244 रन बनाए। हेली ने चार विकेट चटकाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46.2 ओवर में 233 रन बनाकर सिमट गई और 11 रन से मुकाबला गंवा दिया।